सात हजार का तालाब “70 हजार में बंदोबस्त
जिला मत्स्य विभाग में हुई खुली डाक में रामचंद्रपुर गांव का तलाब तीन वर्ष में 2.10 लाख में हुआ बंदोबस्तप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : […]
जिला मत्स्य विभाग में हुई खुली डाक में रामचंद्रपुर गांव का तलाब तीन वर्ष में 2.10 लाख में हुआ बंदोबस्त
वर्ष 2014 में 14000 में हुआ था बंदोबस्त, इस वर्ष न्यूनतम 21000 रु रखा गया था
सरायकेला. गम्हरिया प्रखंड के रामचंद्रपुर (बांधडीह) तालाब की 2.10 लाख रुपये में तीन वर्षों के लिए बंदोबस्ती हुई. स्थानीय मत्स्य कार्यालय में आयोजित बंदोबस्ती में कुल पांच बोलीकर्ता उपस्थित थे. तालाब की बंदोबस्ती सात हजार से शुरू हो कर सीधे सत्तर हजार तक पहुंच गयी. अधिकतम बोली लगाने वाले तापस कुमार मिश्रा को तालाब तीन वर्ष के लिए आवंटित किया गया. जानकारी देते हुए जिला मत्स्य पदाधिकारी अरूप कुमार चौधरी ने बताया कि मत्स्य विभाग द्वारा तालाब बंदोबस्ती में अन्य वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष काफी अधिक राजस्व में वृद्धि हुई है. विगत दिनों रामचंद्रपुर तालाब का भी खुला डाक हुआ, जिसमें सर्वाधिक बोली लगाने वाले तापस कुमार मिश्रा को तालाब तीन वर्ष के लिए आवंटित किया गया.
चांडिल के 25 तलाबों की बंदोबस्ती आज
जिला मत्स्य पदाधिकारी अरूप कुमार चौधरी ने बताया कि चांडिल के 25 तालाबों की बंदोबस्ती चार जुलाई को स्थानीय मत्स्य कार्यालय में रखी गयी है. बंदोबस्ती ग्यारह बजे से शुरू होगी.