जिले में पंचायत प्रतिनिधियों के 212 पद रिक्त
एक मुखिया, चार पंचायत समिति सदस्य व 207 वार्ड सदस्यों के पद रिक्त खरसावां : सरायकेला खरसावां जिले में पंचायत प्रतिनिधियों के कुल 212 पद रिक्त हैं. इसमें एक मुखिया, चार पंचायत समिति सदस्य व 207 वार्ड सदस्यों के पद शामिनल हैं. खरसावां प्रखंड में एक मुखिया व दो पंचायत समिति सदस्य, चांडिल दो पंचायत […]
एक मुखिया, चार पंचायत समिति सदस्य व 207 वार्ड सदस्यों के पद रिक्त
खरसावां : सरायकेला खरसावां जिले में पंचायत प्रतिनिधियों के कुल 212 पद रिक्त हैं. इसमें एक मुखिया, चार पंचायत समिति सदस्य व 207 वार्ड सदस्यों के पद शामिनल हैं. खरसावां प्रखंड में एक मुखिया व दो पंचायत समिति सदस्य, चांडिल दो पंचायत समिति सदस्य के पद रिक्त हैं. इसके अलावा ईचागढ़ में वार्ड सदस्यों के चार, नीमडीह में एक, चांडिल में 84, कुचाई में दो, खरसावां में 17, सरायकेला में दो, गम्हरिया में 46 व राजनगर में वार्ड सदस्यों के 51 पद रिक्त हैं. कुकडू प्रखंड में एक भी पद रिक्त नहीं है.