फसल बरबाद होने पर प्रति एकड़ 27 हजार मिलेगा मुआवजा
15 जुलाई तक शत प्रतिशत किसानों का करायें फसल बीमा : एडीसीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त […]
15 जुलाई तक शत प्रतिशत किसानों का करायें फसल बीमा : एडीसी
एक लाख पांच हजार लक्ष्य के विरुद्ध मात्र छह हजार किसानों का हुआ है बीमा
सरायकेला : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों का फसल बीमा कराने में सरायकेला-खरसावां जिला काफी पीछे चल रहा है. इसपर उपायुक्त छवि रंजन ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कृषि विभाग को अभियान चलाकर 15 जुलाई तक लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया है. इसी के तहत गुरुवार को एडीसी कुंज बिहारी की अध्यक्षता में आत्मा कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक हुई. इसमें एडीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले के एक लाख पांच हजार किसानों का बीमा कराने का लक्ष्य है.
इसके विरुद्ध केवल छह हजार किसानों का बीमा हुआ है. उन्होंने बताया कि किसानों को खरीफ फसल के बीमा के लिए प्रति एकड़ 526 रुपये का प्रीमियम भरना पड़ेगा. फसल की बरबादी होने पर किसानों को प्रति एकड़ 26 हजार 999 रुपये मुआवजा मिलेगा. एडीसी ने कहा कि 15 जुलाई तक लक्ष्य के अनुरूप सभी किसानों का बीमा कराना है.
मौके पर कृषि पदाधिकारी रामचंद्र, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सेवक, जनसेवक, एटीएम, बीटीएम, कृषि मित्र, मत्स्य मित्र, पंचायत स्वयं सेवक समेत अन्य उपस्थित थे.