नदी तटों पर तैनात रहेगी आपदा बचाव टीम
अनुमंडल कार्यालय में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयडा भवन में सूचना केंद्र होगा स्थापित सरायकेला : सरायकेला अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को एसडीओ संदीप दुबे की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इसमें मॉनसून को देखते हुए आदित्यपुर, गम्हरिया व सरायकेला नदी तट क्षेत्र में राहत, बचाव व सुरक्षा के लिए आवश्यक […]
अनुमंडल कार्यालय में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक
आयडा भवन में सूचना केंद्र होगा स्थापित
सरायकेला : सरायकेला अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को एसडीओ संदीप दुबे की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इसमें मॉनसून को देखते हुए आदित्यपुर, गम्हरिया व सरायकेला नदी तट क्षेत्र में राहत, बचाव व सुरक्षा के लिए आवश्यक रणनीति बनायी गयी, ताकि बाढ़ से जान-माल की क्षति नहीं हो. एसडीओ ने कहा कि बाढ़ से सबसे अधिक आदित्यपुर का क्षेत्र प्रभावित होता है. यहां राहत व सुरक्षा की जरूरत को देखते हुए आयडा भवन में सूचना केंद्र स्थापित किया जायेगा,
ताकि ओड़िशा से नदी जलस्तर की सूचना मिलते ही खरकई नदी में जलस्तर बढ़ने की स्थिति में बचाव व सुरक्षा की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जा सके. निर्णय लिया गया कि संभावित बाढ़ से निपटने के लिए बचाव दल का गठन कर सदस्यों को रेस्क्यू का प्रशिक्षण दिया जायेगा. राहतकार्य के लिए लाइफ जैकेट व अन्य सामग्रियों के क्रय करने का भी निर्णय लिया गया. मौके पर सरायकेला बीडीओ पूनम अनामिका नाग, गम्हरिया बीडीओ हरिशंकर बारीक, सीओ कामिनी लकड़ा, आदित्यपुर नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ डीडी चटर्जी, नगर पंचायत के सीटी मैनेजर प्रेम प्रकाश समेत अन्य उपस्थित थे.