रोजगार मेलों में 422 युवाओं को मिला रोजगार

सरायकेला : जिला प्रशासन द्वारा गत वर्ष आयोजित पांच रोजगार मेलों में फोकस एरिया के 422 शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मिला है. जिला नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा इस वर्ष पांच रोजगार मेलों का आयोजन किया गया, जिनमें सरायकेला में दो बार तथा चांडिल, नीमडीह व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 4:32 AM

सरायकेला : जिला प्रशासन द्वारा गत वर्ष आयोजित पांच रोजगार मेलों में फोकस एरिया के 422 शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मिला है. जिला नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा इस वर्ष पांच रोजगार मेलों का आयोजन किया गया, जिनमें सरायकेला में दो बार तथा चांडिल, नीमडीह व कुचाई में एक एक बार रोजगार मेलों का आयोजन हुआ. इनमें फोकस एरिया के 422 युवाओं का विभिन्न कंपनियों में नियोजन हुआ है. उन्होंने बताया कि फोकस एरिया में जिला के 46 गांवों को चिह्नित किया गया है, जो कुचाई, खरसावां व चांडिल व नीमडीह प्रखंड में हैं. उन्होंने बताया कि चांडिल में 325,कुचाई में 75 व नीमडीह में 22 युवाओं का नियोजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version