प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 14 को
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई के लिए प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 14 जुलाई(शुक्रवार) को सरायकेला के उत्कलमणि आदर्श पाठागार में सुबह 10:30 बजे से किया जा रहा है. इसमें इस वर्ष सीबीएसइ, आइसीएसइ, आइएससी, झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन […]
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई के लिए प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 14 जुलाई(शुक्रवार) को सरायकेला के उत्कलमणि आदर्श पाठागार में सुबह 10:30 बजे से किया जा रहा है. इसमें इस वर्ष सीबीएसइ, आइसीएसइ, आइएससी, झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों (सूची देखें) को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान जिले के कई विशिष्ट अतिथि बच्चों को भविष्य के लिए मार्गदर्शन भी करेंगे. जिन छात्र-छात्राओं के नाम इस सूची में शामिल हैं, वे निर्धारित समय पर सम्मान समारोह स्थल पर पहुंचे.