घरों को तोड़ा, फसल किया बरबाद
खरसावां. आकर्षणी पहाड़ी पर आठ हाथियों ने डाला डेरा, लोग भयभीतप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल […]
खरसावां. आकर्षणी पहाड़ी पर आठ हाथियों ने डाला डेरा, लोग भयभीत
खरसावां : सात-आठ की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड खरसावां के आकर्षणी पहाड़ी के आस-पास डेरा डाले हुए है. दिन के समय आकर्षणी व आसपास के पहाड़ी पर डेरा डालने के बाद जंगली हाथी रात के वक्त गांवों में घूस कर उत्पात मचा रहे है. बुधवार की रात हाथियों के झुंड ने हांसदा के पिंटु राय के घर की ग्रिल तोड़ कर रखे धान को चट कर गये. इसके अलावा हांसदा के ही मनमोहन मिश्रा, प्रताप मिश्रा, दिव्य शंकर राय व मंगल हेंब्रम के केला के बागान में घूस कर खाने के साथ ही पैरों तले पौधा को रौंद कर बरबाद भी कर दिया.
बुरुसाही के बबलू कुमार व डोसो कुमार के घर के दीवार को भी क्षतिग्रस्त कर घर में रखे धान को खा गये. हाथियों की चिंघाड़ से ग्रामीण काफी भयभीत है. हाथियों के झुंड में दो छोटे हाथी के बच्चे भी शामिल है. हाथियों से भयभीत ग्रामीणों ने वन विभाग से आवश्यक कदम उठाने व मुआवजा देने की मांग की है.
हाथियों के मूवमेंट पर वन विभाग की नजर
क्षेत्र के ग्रामीण वन विभाग को हाथियों के मूवमेंट की पल-पल की खबर दे रहे है. वन क्षेत्र पदाधिकारी केके साह ने विभाग की टीम के साथ आकर्षणी पहाड़ी का जायजा लिया. उन्होंने आम लोगों से हाथियों के साथ किसी तरह की छेड़ छाड़ नहीं करने की अपील की है.