खाद, बीज व कीटनाशक दवा स्टॉक की हुई जांच
बीडीओ ने किया खाद दुकानों का निरीक्षण खरसावां : खरसावां बीडीओ दयानंद प्रसाद जायसवाल ने खरसावां व आमदा में अनुज्ञप्तिधारी खाद विक्रेताओं (थोक एवं खुदरा सहित) तथा बीज बिक्री केंद्रों का निरीक्षण किया. जिला स्तरीय टीम ने खाद, बीज एवं कीटनाशक दवा की एक्सपाइरी की अद्यतन स्थिति, भंडार पंजी, वितरण पंजी, दुकान में खाद, बीज […]
बीडीओ ने किया खाद दुकानों का निरीक्षण
खरसावां : खरसावां बीडीओ दयानंद प्रसाद जायसवाल ने खरसावां व आमदा में अनुज्ञप्तिधारी खाद विक्रेताओं (थोक एवं खुदरा सहित) तथा बीज बिक्री केंद्रों का निरीक्षण किया. जिला स्तरीय टीम ने खाद, बीज एवं कीटनाशक दवा की एक्सपाइरी की अद्यतन स्थिति, भंडार पंजी, वितरण पंजी, दुकान में खाद, बीज एवं कीटनाशी दवा का स्टॉक एवं मूल्य तालिका आदि की जांच की. जांच के दौरान कुछ बिक्री केंद्रों में मूल्य तालिका प्रदर्शित नहीं था. कुछ दुकानों में भंडार पंजी तक नहीं नहीं था.
बीडीओ ने जांच प्रतिवेदन उपायुक्त को सौंप दिया है. कृषकों को खाद, बीज एवं दवा के लिए रसीद दिया जाता है या नहीं, इसकी भी जांच की गयी. साथ ही जांच किये गये प्रत्येक दुकानों से खाद, बीज एवं कीटनाशक लेने वाले कृषकों में से 5 कृषकों का भौतिक सत्यापन कर उनका मंतव्य लिया गया.