profilePicture

कुचाई शून्य ड्राप आउट घोषित

कुचाई प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठकप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2017 5:00 AM

कुचाई प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक

बिजली विभाग अभियंता अनुपस्थित, शो-कॉज
कुचाई में अरुवां विद्यालय मॉडल स्कूल के रूप में होगा विकसित
कुचाई : कुचाई प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक उप प्रमुख अहिल्या मुंडा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी तथा तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया गया. पंचायत समिति की बैठकों में लगातार अनुपस्थित रह रहे बिजली विभाग अभियंता की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते शोकॉज जारी किया गया. बैठक में अनियमित बिजली आपूर्ति का मामला भी उठा. पंचायत समिति द्वारा फोकस एरिया में सड़क मरम्मत की मांग की गयी. कुचाई सीएसची में चापाकल लगाने की मांग की गयी. बीइइओ राजीव रंजन ने बताया कि सभी बच्चों का आधार बनाने के लिए कैंप लगाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि हर प्रखंड में एक आदर्श विद्यालय बनाया जायेगा. कुचाई में अरुवां विद्यालय को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जायेगा. कुचाई प्रखंड को शून्य ड्राप आउट ब्लॉक घोषित किया गया है. फोकस एरिया के किसानों को विशेष कृषि योजना के तहत शत प्रतिशत अनुदान पर बीज का वितरण किया गया. भूमि संरक्षण विभाग ने मनरेगा किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर 46 पंप सेट एवं कृषि विभाग ने 50 प्रतिशत अनुदान पर 10 पंप सेट का वितरण किया. परती भूमि योजना के तहत 178 किसान ने आवेदन किया. मौके पर बीडीओ सह समिति के सदस्य साइमन मरांडी, पंचायत समिति व सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version