पहले निरीक्षण में बंद व दूसरे निरीक्षण में खुला मिला ओपीडी

कुचाई/खरसावां : शनिवार को डीसी छवि रंजन ने कुचाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दो घंटे के भीतर दो बार निरीक्षण किया. सबसे पहले डीसी छवि रंजन सुबह दस बजे कुचाई सीएचसी पहुंच कर औचक निरीक्षण किया. उस वक्त अस्पताल में ओपीडी खुला नहीं था. कार्य तालिका के अनुसार शनिवार को ओपीडी में डॉ मृणाल कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2017 1:46 AM

कुचाई/खरसावां : शनिवार को डीसी छवि रंजन ने कुचाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दो घंटे के भीतर दो बार निरीक्षण किया. सबसे पहले डीसी छवि रंजन सुबह दस बजे कुचाई सीएचसी पहुंच कर औचक निरीक्षण किया. उस वक्त अस्पताल में ओपीडी खुला नहीं था. कार्य तालिका के अनुसार शनिवार को ओपीडी में डॉ मृणाल कुमार को बैठना था, लेकिन देवघर श्रावणी मेला में प्रतिनियुक्ति की वजह से अनुपस्थित पाये गये. कुचाई से सरायकेला वापसी के क्रम में डीसी छवि रंजन ने करीब 12 बजे दुबारा कुचाई सीएचसी का निरीक्षण किया,

तो ओपीडी खुला मिला. पिछले तीन माह में हुए संस्थागत प्रसव की पंजी की जांच की गयी. पंजी जांच पर पता चला की क्रम संख्या 379 से 443 तक के लाभुक को भुगतान नहीं मिला है. ब्लॉक एकाउंड मैनेजर द्वारा विपत्र दिखाया गया कि लाभुक को जल्द ही भुगतान किया जाएगा. डीसी ने निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर भुगतान करें अन्यथा वेतन रोका जायेगा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कैश बुक अद्यतन पाया गया.

Next Article

Exit mobile version