कुचाई सुपरवाइजर और सीडीपीओ को शो-कॉज

कुचाई. डीसी ने आंगनबाड़ी, स्कूल व अस्पताल का किया औचक निरीक्षण तीन आंगनबाड़ी सेविका व दो सहायिका हुईं चयनमुक्त खरसावां/कुचाई : जिला के उपायुक्त छवि रंजन ने शनिवार को कुचाई प्रखंड में आंगनबाड़ी, स्कूल व अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में पोड़ाडीह व जोजोहातु का आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाया गया. जबकि दलभंगा आंगनबाड़ी केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2017 1:47 AM

कुचाई. डीसी ने आंगनबाड़ी, स्कूल व अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

तीन आंगनबाड़ी सेविका व दो सहायिका हुईं चयनमुक्त
खरसावां/कुचाई : जिला के उपायुक्त छवि रंजन ने शनिवार को कुचाई प्रखंड में आंगनबाड़ी, स्कूल व अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में पोड़ाडीह व जोजोहातु का आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाया गया. जबकि दलभंगा आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका अनुपस्थित मिलीं. केंद्र में तीन बच्चे ही आये थे. उपस्थिति पंजी भी नहीं मिली. इसपर उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए बंद मिले आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व सहायिका तथा दलभंगा आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका को चयनमुक्त करने के लिए समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश जारी किया. कुचाई में आइसीडीएस की ऐसी स्थिति के कारण सीडीपीओ पूर्णिमा कुमारी व महिला पर्यवेक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
बैंक में खाता खोलने का फॉर्म नहीं
दलभंगा स्थित बैंक ऑफ इंडिया के शाखा में खाता खुलवाने का आवेदन नहीं था. इसपर डीसी ने एलडीएम को निर्देश दिया कि शाखा में सभी फाॅर्म पर्याप्त संख्या में उपलब्ध करने का निर्देश देते हुए कहा कहा कि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. यह सुनिश्चित किया जाये.
अंचल लिपिक का वेतन स्थगित
निरीक्षण के दौरान अंचल कार्यालय में सरायकेला अंचल कार्यालय के लिपिक राजेश कुमार द्विवेदी अतिरिक्त प्रभार में हैं. उन्हें सोमवार व मंगलवार को कुचाई में रहना होता है. श्री द्विवेदी की जुलाई में आजतक का बॉयोमीट्रिक प्रणाली से उपस्थिति नहीं दर्ज हुई है. उपायुक्त ने राजेश द्विवेदी का 15 जुलाई तक का वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि अंचल अधिकारी सरायकेला व अंचल अधिकारी कुचाई बॉयोमीट्रिक प्रणाली व पंजी पर दर्ज उपस्थिति के आधार पर संयुक्त रूप से प्रतिवेदन उपलब्ध कराने पर ही राजेश द्विवेदी का वेतन निर्गत किया जायेगा.
स्कूल का संचालन संतोषजनक
उपायुक्त छवि रंजन ने प्राथमिक विद्यालय बारूहातु एवं यूएमएस जोजोहातु का भी निरीक्षण किया. दोनों स्कूलों में शिक्षक उपस्थित पाये गये व मिड डे मील का भी संचालन सही था.
बीडीओ को भी नहीं थी निरीक्षण की सूचना
उपायुक्त के औचक निरीक्षण की सूचना कुचाई बीडीओ तक को भी नहीं थी. काफी देरी के बाद जाकर बीडीओ व अन्य अधिकारियों को निरीक्षण की सूचना मिली.

Next Article

Exit mobile version