बालक में गम्हरिया, बालिका में सरायकेला की टीम चैंपियन
खरसावां में जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल का रंगारंग समापन खरसावां : खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में शनिवार को जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल का रंगा-रंग समापन हुआ. गम्हरिया की टीम टूर्नामेंट में ऑवरऑल चैंपियन बनी. अंडर17 व अंडर 14 बालक वर्ग में गम्हरिया विजेता बना, जबकि अंडर 17 बालिक वर्ग में सरायकेला टीम […]
खरसावां में जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल का रंगारंग समापन
खरसावां : खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में शनिवार को जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल का रंगा-रंग समापन हुआ. गम्हरिया की टीम टूर्नामेंट में ऑवरऑल चैंपियन बनी. अंडर17 व अंडर 14 बालक वर्ग में गम्हरिया विजेता बना, जबकि अंडर 17 बालिक वर्ग में सरायकेला टीम विजेता बनी. अंडर 17 बालक वर्ग में गम्हरिया (शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय) की टीम ने कुचाई (कुचाई हाइस्कूल) की टीम को टाइ ब्रेकर में 2-1 से हरा कर विजेता बना.
जबकि अंडर 17 बालिका में सरायकेला (कस्तूरबा विद्यालय) की टीम ने खरसावां (कस्तूरबा विद्यालय) को 2-1 से हरा कर विजेता बनी. वहीं अंडर 14 बालक वर्ग में गम्हरिया (मवि कुचटीडीह) ने राजनगर (यूएमएस रोल) को 1-0 से हरा कर विजेता बना. सभी विजेता व उप विजेता टीमों को डीएसए सचिव मो दिलदार, खरसावां फुटबॉल अकादमी के सचिव पिनाकी रंजन ने पुरस्कृत किया. दूसरे दिन के खेल का उदघाटन कुचाई की जिप सदस्या जींगी हेंब्रम ने किया. मौके पर कस्तुरगा गांधी विद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम भी पेश किया जायेगा.
प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता 18 से चाईबासा में : सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल का प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता 18 से 20 जुलाई तक चाईबासा के फुटबॉल मैदान में किया जायेगा. खेल-कूद एवं युवा कार्य निदेशालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. अंडर -17 बालक व बालिका तथा अंडर-14 वर्ग में जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता टीमों के बीच प्रमंडल स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता में कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिला की टीमें शामिल होंगी.
प्रमंडल की विजेता टीमों को मिलेगा प्रशिक्षण
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता टीमों को विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. 26 जुलाई से एक अगस्त तक चाईबासा में प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके पश्चात टीमों राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये रवाना होंगी.
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता तीन से गुमला में
सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष गुमला में होगा. तीन से पांच अगस्त तक गुमला में प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसमें सभी पांच प्रमंडल की विजेता टीमों हिस्सा लेंगी.