कालीचरण ने मांगा समर्थन
खरसावां : कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने खरसावां विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्र का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मिल कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील किया. प्रत्याशी मुंडा ने खरसावां विधानसभा के पुर्णीया, पांड्राशाली, कुचाई व खरसावां में चुनावी कार्यालय का उदघाटन भी किया. मौके पर […]
खरसावां : कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने खरसावां विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्र का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मिल कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील किया. प्रत्याशी मुंडा ने खरसावां विधानसभा के पुर्णीया, पांड्राशाली, कुचाई व खरसावां में चुनावी कार्यालय का उदघाटन भी किया.
मौके पर कहा कि खरसावां विधानसभा क्षेत्र का जिस गति से विकास होना चाहिए था वह अब तक नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि सीनी में रेल वर्क शॉप यहां की सबसे बड़ी समस्या है. अबकी बार जनता कांग्रेस को ही समर्थन देगी. मौके पर जिलाध्यक्ष दिलीप प्रधान,पूर्व विस उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ चांपिया, झामुमो जिलाध्यक्ष सुधीर महतो, छोटराय किस्कु, पातर हेंब्रम के अलावे कई अन्य उपस्थित थे.