सबसे अधिक सरायकेला व सबसे कम ईचागढ़ में बारिश
सरायकेला. लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला में औसत 104 मिली बारिश होने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. सोमवार को सबसे अधिक बारिश सरायकेला में 165.4 मिली, तो सबसे कम ईचागढ़ प्रखंड में 63.6 मिली दर्ज की गयी है. जबकि खरसावां प्रखंड में 119.4 मिली, कुचाई में 67.3 मिली, […]
सरायकेला. लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त
सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला में औसत 104 मिली बारिश होने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. सोमवार को सबसे अधिक बारिश सरायकेला में 165.4 मिली, तो सबसे कम ईचागढ़ प्रखंड में 63.6 मिली दर्ज की गयी है. जबकि खरसावां प्रखंड में 119.4 मिली, कुचाई में 67.3 मिली, गम्हरिया में 152.6 मिली, राजनगर में 72 मिली, चांडिल में 125 मिली, नीमडीह में 100.6 मिली व कुकड़ू में 70.4 मिली बारिश हुई.
लगातार बारिश से शहरी क्षेत्र के कई घरों में घुसा पानी:
लगातार बारिश से नगर पंचायत के कई घरों में पानी घुस गया है. जिसके लोग परेशान है. शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या तीन के उस्मान खान, नौशाद, खात्मा बीवी, ताहीर अंसारी, रूही परवीन, मुस्तान खातुन, शहीदा बीवी, आशुदा बीबी आदि के घरों में सड़कों व नालियों का पानी घुस गया है.
सरायकेला साप्ताहिक हाट भी कीचड़ मय हो गयी है.
उफनाई खरकई व संजय नदी:
सरायकेला, सीनी, कोलेबीरा, राजनगर सहित आसपास क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. क्षेत्र की दो प्रमुख नदीयां खरकई व संजय उफनाई हुई है. सरायकेला खरसावां मुख्य मार्ग पर खप्परसाही के समीप बहने वाली संजय नदी का पानी सोमवार को पुल के ऊपर से बहने लगा. जिस कारण परिचालन सात घंटे बाधित रहा. बारह बजे नदी का जलस्तर घटने लगा तब जाकर आवाजाही सामान्य हुई. खरकई का जलस्तर बढ़ने के कारण सरायकेला से राजनगर जाने वाली सड़क पर तितिरबिला पुल से लगभग एक फीट नीचे पानी का बहाव हो रहा था.