profilePicture

हाइ अलर्ट, अधिकारियों का अवकाश रद्द

लगातार बारिश को देखते हुए डीसी ने लिया निर्णय प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 6:03 AM

लगातार बारिश को देखते हुए डीसी ने लिया निर्णय

ओड़िशा में डैम खुलने से खरकई में पानी बढ़ने की आशंका
सरायकेला : पांच दिनों से लगातार बारिश के कारण जिले में हाइ अलर्ट कर दिया गया है. सभी पदाधिकारियों का अवकाश रद्द कर दिया गया है. इस संबंध में डीसी छवि रंजन ने बताया कि भारत सरकार मौसम विज्ञान ने जिले में रुक-रुक कर बारिश की संभावना व्यक्त की है. इस कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
डीसी ने कहा कि चांडिल डैम में जलस्तर काफी अधिक है. ओड़िशा का डैम खोलने पर खरकई का जलस्तर और बढ़ सकता है. नदियों का जलस्तर बढ़ने से तटीय क्षेत्र में पानी घुसने की आशंका रहती है. इस कारण हाई अलर्ट घोषित करते हुए सभी पदाधिकारियों का अवकाश रद्द कर दिया गया है. अवकाश तब तक रद्द रहेगा, जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती.
डीसी ने किया चांडिल डैम का निरीक्षण:
डीसी छवि रंजन ने चांडिल डैम का निरीक्षण कर जलस्तर के बारे में जानकारी हासिल की. उन्होंने ईचागढ़ व कुकड़ू प्रखंड के बाढ़ प्रभावित गांवों में स्थिति की जानकारी हासिल की. डीसी ने कहा कि अनुमंडल में जो राहत शिविर बनाये गये हैं, वहां पर बाढ़ से प्रभावित लोगों को पहुंचाने की व्यवस्था करें. साथ ही सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करायें. मौके पर एडीसी केवी पांडे, चांडिल एसडीओ भागीरथी प्रसाद व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version