बच्चों की छुट्टी के बीच छह शिक्षक रहे गायब, वेतन कटा
डीएसइ ने किया चार स्कूलों का औचक निरीक्षण सरायकेला : डीएसइ फूलमनी खलखो ने बुधवार को चार स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पाया गया कि बच्चों की छुट्टी के बीच छह शिक्षक भी छुट्टी मना रहे थे. उन्होंने गायब रहने वाले शिक्षकों को शो-कॉज जारी किया. वहीं एक दिन का वेतन काटने सहित […]
डीएसइ ने किया चार स्कूलों का औचक निरीक्षण
सरायकेला : डीएसइ फूलमनी खलखो ने बुधवार को चार स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पाया गया कि बच्चों की छुट्टी के बीच छह शिक्षक भी छुट्टी मना रहे थे. उन्होंने गायब रहने वाले शिक्षकों को शो-कॉज जारी किया. वहीं एक दिन का वेतन काटने सहित 24 घंटे में जवाब देने का निर्देश दिया. निरीक्षण में डीएसइ सबसे पहले उउवि बुरूडीह पहुंची. उन्होंने देखा कि स्कूल में ताला बंद है. एक शिक्षिका रानी मांझी स्कूल के बाहर बैठी हुई है. वहीं प्रभारी शिक्षक नरेंद्र कुमार महतो, शैलेश कुमार तिवारी, रामचंद्र हेंब्रम व पारा शिक्षक मौसमी दास गायब थे. जिस पर डीएसइ ने सभी का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया.
इसके बाद डीएसइ उमवि सिमला पहुंची, जहां सभी शिक्षक उपस्थित थे. डीएसइ उमवि बीएमसी बेहरासाही पहुंची. जहां शिक्षक माजिद खान प्रशिक्षण में गये हुए थे, जबकि पारा शिक्षक भानुमति गायब मिले. जिस पर उनका एक दिन का वेतन काटते हुए शो कॉज जारी किया. डीएसइ जब प्रावि खरसावां पहुंची, तो एक शिक्षक जन्मजेय साहू बगैर आवेदन के गायब मिले. जिससे उन पर भी कार्रवाई की गयी.
प्रशिक्षण से गायब आठ शिक्षकों का वेतन कटा
डीएसइ ने खरसावां बीआरसी भवन में चल रहे बुनियाद प्लस प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया. प्रशिक्षण में आठ शिक्षक मनोज कुमार महतो, पूर्णचंद्र सरदार, रामसिंह सामड, अमरजीत महतो, प्रराज हांसदा, अजीत कुमार महतो, जितेंद्र हांसदा, फाल्गु मांझी गायब मिले. जिस पर सभी का एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण जारी किया गया.