आठ दिनों में रिकॉर्ड 320 एमएम बारिश, नदियों का जलस्तर घटा
खरसावां : करीब पांच दिनों बाद गुरुवार को खरसावां बाजार में रौनक देखी गयी. साप्ताहिक हाट होने के कारण बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे. गुरुवार को आसमान में दिन भर काले बादल छाये रहे, हालांकि बारिश नहीं हुई. क्षेत्र के सोना, संजय, शुरु व शंख नदी का जल स्तर धीरे-धीरे घटने लगा है. […]
खरसावां : करीब पांच दिनों बाद गुरुवार को खरसावां बाजार में रौनक देखी गयी. साप्ताहिक हाट होने के कारण बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे. गुरुवार को आसमान में दिन भर काले बादल छाये रहे, हालांकि बारिश नहीं हुई. क्षेत्र के सोना, संजय, शुरु व शंख नदी का जल स्तर धीरे-धीरे घटने लगा है.
कुछ क्षेत्रों में जल जमाव अब भी परेशानी का सबब बनी हुई है. खरसावां का सामुदायिक भवन व पंचायत सचिवालय जलमग्न हो गया है. बारिश छूटने के साथ कृषि कार्य तेज हो गया है. किसान धान रोपनी में जुट गये हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, खरसावां में बीते आठ दिनों में 320 एमएम बारिश हुई है. 20 जुलाई को खरसावां में 44.6 एमएम, 21 जुलाई को 38 एमएम, 22 जुलाई को 10.8 एमएम, 23 जुलाई को 21.2 एमएम, 24 जुलाई को 119.4 एमएम, 25 जुलाई को 31.8 एमएम, 26 जुलाई को 50.6 एमएम व 27 जुलाई को 4.1 एमएम बारिश दर्ज की गयी है. इस सप्ताह में विगत सोमवार को सबसे अधिक 119.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी.