भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए जमीन करें चिह्नित

खरसावां. प्रखंड में विकास योजनाओं की हुई समीक्षा खरसावां : खरसावां प्रखंड सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की मासिक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख नागी जामुदा ने की. इसमें पिछले बैठक की संपुष्टी के साथ विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हुई. विकास योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. सीडीपीओ को भवनहीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2017 5:46 AM

खरसावां. प्रखंड में विकास योजनाओं की हुई समीक्षा

खरसावां : खरसावां प्रखंड सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की मासिक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख नागी जामुदा ने की. इसमें पिछले बैठक की संपुष्टी के साथ विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हुई.
विकास योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. सीडीपीओ को भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची उपलब्ध कराने और सीओ को भवन बनाने के लिए जमीन चिहिृत करने का निर्देश दिया. बताया गया कि प्रखंड में एक आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल केंद्र के रूप में विकसित किया जायेगा, जिसमें सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
डायरिया व मलेरिया रोकथाम टीम गठित:
चिकित्सा विभाग ने बताया कि प्रत्येक माह औसतन 70 से 80 संस्थागत प्रसव हो रहे हैं. डायरिया व मलेरिया के रोकथाम के लिए टीम का गठन किया गया है. सभी स्वास्थ्य उपकेन्द्रों में दवा उपलब्ध करायी गयी है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1065 के लक्ष्य के विरुद्ध सभी योजनाए चालू है. इन योजनाओं को हर हाल में अगस्त तक पूरा करने का निर्देश दिया. इंदिरा आवास योजना के 902 योजना पूर्ण हो चुकी है, जबकि 24 लंबित है. इसे अगस्त में ही पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. गांवों में मनरेगा की योजनाओं को चालू करने का निर्देश दिया गया. बीइइओ बच्चन लाल यादव को स्कूलों का संचालन ससमय करने व मेनु के अनुसार मध्याह्न भोजन परोसने का निर्देश दिया गया. बिजली विभाग को बिजली आपूर्ति में सुधार लाने को कहा गया.
बैठक में जिप सदस्य रानी हेंब्रम, उप प्रमुख अमित केशरी, बीडीओ दयानंद जायसवाल, सीडीपीओ सुप्रिया शर्मा, विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल महतो, कल्याण पदाधिकारी नारायण कुमार समेत पंचायत प्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version