पेट्रोल पंपों, होटलों, ढाबों में बनेंगे शौचालय
सरायकेला : विशेष स्वच्छता पखवाड़ा के तहत परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने शुक्रवार को जिले के पेट्रोल पंप, होटल व ढाबा संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें स्वच्छता का पाठ पढ़ाया. डीटीओ दिनेश रंजन ने सभी पेट्रोल पंपों, हाइवे एवं मुख्य सड़कों पर स्थित होटल-ढाबा संचालकों को जहां शौचालय नहीं हैं, वहां पुरुष तथा महिला […]
सरायकेला : विशेष स्वच्छता पखवाड़ा के तहत परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने शुक्रवार को जिले के पेट्रोल पंप, होटल व ढाबा संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें स्वच्छता का पाठ पढ़ाया. डीटीओ दिनेश रंजन ने सभी पेट्रोल पंपों, हाइवे एवं मुख्य सड़कों पर स्थित होटल-ढाबा संचालकों को जहां शौचालय नहीं हैं, वहां पुरुष तथा महिला के लिए अलग-अलग शौचालय बना कर साफ-सफाी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. डीटीओ ने पेट्रोल पंपों, होटलों व ढाबों के संचालकों को सप्ताह में एक दिन स्वच्छता को लेकर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए गठित टीम पूरे जिले के सभी पेट्रोल पंपो, होटलों व ढाबों का निरीक्षण करेगी, जिस दौरान स्वच्छता के सभी आयामों को पूरा नहीं करने वाले पेट्रोल पंपों व होटल संचालकों से जुर्माना वसूला जाएगा, वहीं स्वच्छता को लेकर बेहतर कार्य करने या साफ सफाई में महत्वपूर्ण योगदान करने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पूरे जिले में 16 अगस्त से 31 अगस्त तक विशेष स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसमें विशेष रूप से पेट्रोल पंपों व होटलों में साफ सफाई व स्वच्छता को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जायेगा.