सड़क दुर्घटना में प्रखंड भाजपाध्यक्ष के भाई की मौत
सीनी मोड़ में खड़े टेलर से टकराई बाइक, चालक की घटनास्थल पर मौत सरायकेला : सरायकेला कांड्रा मुख्य मार्ग पर सीनी मोड़ स्थित पेटुआ ढाबा के पास खड़े टेलर में एक बाइक ने पीछे से ठोकर मार दी, जिससे बाइक चालक अजीत कुमार महतो (34) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक सरायकेला प्रखंड […]
सीनी मोड़ में खड़े टेलर से टकराई बाइक, चालक की घटनास्थल पर मौत
सरायकेला : सरायकेला कांड्रा मुख्य मार्ग पर सीनी मोड़ स्थित पेटुआ ढाबा के पास खड़े टेलर में एक बाइक ने पीछे से ठोकर मार दी, जिससे बाइक चालक अजीत कुमार महतो (34) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक सरायकेला प्रखंड भाजपा अध्यक्ष अशोक महतो का भाई था. मिली जानकारी के अनुसार सरायकेला थानांतर्गत लकड़बाद निवासी अजीत महतो अपने परिवार के साथ सीनी में रहता था. गुरुवार की रात दस बजे के करीब वह अपनी बाइक पर घर से सीनी आ रहा था.
इसी बीच उसकी बाइक सीनी मोड़ पेटुआ ढाबा के पास खड़े टेलर में पीछे से टकरा गयी जिससे उसकी तत्काल मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने टेलर को कब्जे में लेकर प्राथमिकी दर्ज की है, जबकि चालक फरार है. उधर मृतक के परिजनों को अंचलाधिकारी शुभ्रा रानी ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत तत्काल 20 हजार रुपये का मुआवजा प्रदान किया.