समस्या होे तो मुखिया, पुलिस को करें सूचित

सरायकेला : पठानमारा में पुलिस पब्लिक मीटिंग का हुआ आयोजन सरायकेला : सरायकेला के पठानमारा गांव में पुलिस पब्लिक मीटिंग मुखिया संजय होनहागा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में सरायकेला थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने गांव बच्चा चोरी की अफवाह या अवैध शराब की चुलाई की तुरंत पुलिस को सूचना देने का आग्रह किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 4:17 AM

सरायकेला : पठानमारा में पुलिस पब्लिक मीटिंग का हुआ आयोजन

सरायकेला : सरायकेला के पठानमारा गांव में पुलिस पब्लिक मीटिंग मुखिया संजय होनहागा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में सरायकेला थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने गांव बच्चा चोरी की अफवाह या अवैध शराब की चुलाई की तुरंत पुलिस को सूचना देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी तथा सूचना देनेवालों का नाम गुप्त रखा जाएगा. सिंह ने ग्रामीणों से किसी भी हाल में कानून अपने हाथ में न लेने की हिदायत दी.

उन्होंने पुलिस पब्लिक मैत्री संबंध पर जोर देते हुए कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए ही है. मुखिया संजय होनहागा ने कोई परेशानी होने पर पुलिस के साथ मुखिया को भी सूचित करने को कहा, ताकि समस्या का सामाजिक स्तर से निपटारा किया जा सके. उन्होंने कहा कि समस्या का सामाजिक स्तर से समाधान नहीं होने पर ही कानूनी समाधान की बात उन्होंने कही. बैठक में एएसआइ अरविंद कुमार, मोहन सिंह, रीता सिंहदेव, मनोज गोडसरे, बलिधर गोप समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version