सरायकेला : सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर चाड़री के पास सोमवार को दिनदहाड़े बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने चाकू की नोक पर एक युवक से 25 हजार रुपये नगद और करीब 14 हजार रुपये के सिगरेट लूट लिये. लूट के शिकार राजेश कुमार के बयान पर सरायकेला पुलिस अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है. सरायकेला के केसी इंटरप्राइजेज के कर्मचारी राजेश के अनुसार उसके साथ लूट की घटना दोपहर करीब दो बजे हुई जब वह रोज की तरह बाइक से सिगरेट सप्लाइ कर कांड्रा से सरायकेला लौट रहा था. केसी इंटरप्राइजेज के मालिक सुमित कुमार चौधरी ने बताया कि राजेश 39 हजार रुपये का सिगरेट लेकर कांड्रा गया था जिसमें से 25 हजार के सिगरेट बेचा चुका था और बाकी माल साथ लेकर लौट रहा था.
चाड़री के पास राजेश की बाइक से अपराधियों ने अपनी बाइक सटा दी. बाइक रुकते ही अपराधियों ने राजेश पर चाकू सटा दिया और पचीस हजार नगदी के साथ चौदह हजार रुपये का सिगरेट लूट कर भाग गए. राजेश ने सुमित को फोन कर घटना की सूचना दी. सरायकेला थाना प्रभारी आरबी सिंह ने बताया कि पुलिस राजेश को लेकर घटनास्थल गयी है. जल्द ही पूरे मामले के उदभेदन करने का भी दावा किया है.