गम्हरिया वन व टू के बीइइओ को हुआ शो-कॉज
सरायकेला : पंचायतों को जीरो ड्रॉप आउट घोषित करने में लापरवाही बरतने को लेकर गम्हरिया वन व गम्हरिया टू के बीइइओ को डीएसइ फुलमनी खलखो ने स्पष्टीकरण जारी किया है. डीएसइ खलखो ने कहा कि गम्हरिया-वन में कुल 13 पंचायतों में चार को जीरो ड्रॉप आउट घोषित किया गया है. गम्हरिया-टू में आठ पंचायत में […]
सरायकेला : पंचायतों को जीरो ड्रॉप आउट घोषित करने में लापरवाही बरतने को लेकर गम्हरिया वन व गम्हरिया टू के बीइइओ को डीएसइ फुलमनी खलखो ने स्पष्टीकरण जारी किया है. डीएसइ खलखो ने कहा कि गम्हरिया-वन में कुल 13 पंचायतों में चार को जीरो ड्रॉप आउट घोषित किया गया है. गम्हरिया-टू में आठ पंचायत में एक को जीरो ड्रॉप आउट घोषित कर मुखिया ने प्रमाण पत्र जारी किया है. हालांकि सभी पंचायतों को 30 जून तक जीरो ड्रॉप आउट घोषित करना था. डीएसइ ने बताया कि जीरो ड्रॉप आउट घोषित करने के कार्य में बीइइओ लापरवाह दिख रहे हैं. इसके कारण दोनों को शो-कॉज किया गया है. दो दिनों में जबाब देने को कहा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं देने पर विभागीय कार्रवाई होगी.