अब प्रत्येक दिन जनता की समस्याओं से रू-ब-रू होंगे डीसी व एसपी
सरायकेला : अब प्रत्येक दिन दो घंटे जनता की समस्याओं से डीसी-एसपी रूबरू होंगे. उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान करेंगे. इस संबंध में सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार ने सभी जिला के डीसी व एसपी को पत्र लिख कर प्रत्येक दिन दो घंटे जनता मिलन करने को कहा है. भेजे गये पत्र में कहा […]
सरायकेला : अब प्रत्येक दिन दो घंटे जनता की समस्याओं से डीसी-एसपी रूबरू होंगे. उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान करेंगे. इस संबंध में सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार ने सभी जिला के डीसी व एसपी को पत्र लिख कर प्रत्येक दिन दो घंटे जनता मिलन करने को कहा है. भेजे गये पत्र में कहा गया कि आम लोगों की कई छोटी-छोटी समस्याएं हैं जो जिला स्तर पर ही समाधान हो सकता है. लेकिन अभी तक सीधे राज्य स्तर पर शिकायत की जाती है. जिला स्तर पर समाधान नहीं होने से लोगों को सीएम सचिवालय या जनसंवाद केंद्र का चक्कर लगाना पड़ता है. इससे गरीब जनता के पैसे की बर्बादी के साथ-साथ समय भी लगता है.