सर! गांव की महिलाएं खुले में जाती हैं शौच, शौचालय बनवायें
गम्हरिया प्रखंड के नारायणपुर गांव की महिलाओं ने डीसी से लगायी गुहारप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त […]
गम्हरिया प्रखंड के नारायणपुर गांव की महिलाओं ने डीसी से लगायी गुहार
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला मुख्यालय से सटे नारायणपुर गांव में आज भी ग्रामीण खुले में शौच जाते हैं. गांव में एक भी शौचालय नहीं है. गांव में शौचालय निर्माण के लिए ग्रामीणों ने डीसी से फरियाद लगायी है. महिलाओं ने ज्ञापन सौंपकर कहा कि गांव की महिलाएं खुले में शौच जाती हैं, हमारे लिए
शौचलाय बनवायें. गांव की महिला समितियों ने ज्ञापन में कहा कि अधिकांश घरों में शौचालय नहीं है. महिलाएं भी खुले में शौच करती हैं. हालांकि खुले में शौच से कई बीमारियां हो रही हैं. स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव में शौचालय का निर्माण कराया जाये, ताकि महिलाओं को खुले में शौच न जाना पड़े.
ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्णिमा गोराई, सीमा नायक, सुमिता गोराई, दिपाली नायक, रेणुका महतो, छाया नंदी सहित अन्य महिला समिति के सदस्य शामिल हैं.
इन समितियों ने सौंपा ज्ञापन
नारी कल्याण महिला समिति, मां जगधात्री आजीविका सखी मंडल, मां शीतला आजीविका सखी मंडल सहित अन्य.