सिर्फ बातें कर रही सरकार, किसान परेशान : गागराई

खूंटपानी के बड़ाचिरू में भूमि रक्षा किसान संघ का महासम्मेलन दारोगा बहाली की उम्र सीमा पर राज्य सरकार के फैसले पर उठाये सवाल खरसावां/बड़ाबांबो : खूंटपानी प्रखंड के बड़ाचिरू स्टेडियम मैदान में सोमवार को भूमि रक्षा किसान संघ का महासम्मेलन हुआ. इसका उद्घाटन विधायक दशरथ गागराई, प्रमुख रजनी बानरा, मानकी चिरू पीड़ अर्जुन सिंह बानरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 3:26 AM

खूंटपानी के बड़ाचिरू में भूमि रक्षा किसान संघ का महासम्मेलन

दारोगा बहाली की उम्र सीमा पर राज्य सरकार के फैसले पर उठाये सवाल
खरसावां/बड़ाबांबो : खूंटपानी प्रखंड के बड़ाचिरू स्टेडियम मैदान में सोमवार को भूमि रक्षा किसान संघ का महासम्मेलन हुआ. इसका उद्घाटन विधायक दशरथ गागराई, प्रमुख रजनी बानरा, मानकी चिरू पीड़ अर्जुन सिंह बानरा व मुखिया मुन्नी पाड़ेया ने किया. विधायक श्री गागराई ने कहा कि किसानों की समस्या पर राज्य सरकार संवेदनहीन है. सिर्फ बातें हो रही हैं, किसानों के हित में कोई कार्य नहीं हो रहा है. सरकार को किसानों की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है. राज्य सरकार फिर एक सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन का प्रयास कर रही है. इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा.
उन्होंने राज्य सरकार पर आदिवासियों से छल करने का आरोप लगाया.
आदिवासी से खिलवाड़ कर रही सरकार : प्रमुख : प्रमुख रजनी बानरा ने कहा कि राज्य सरकार ऑनलाइन लगान रसीद लागू, जाति प्रमाण पत्र केवल एक वर्ष की वैधता कर आदिवासी मूलवासी के अस्तित्व के साथ खिलवाड़ कर रही है. सरकार को झारखंड हित में किसानों के प्रति सोचना चाहिए.
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष जयसिंह पुरती, सतीश पुरती, सुरेश सोय, दुर्गा चरण पाड़ेया, डीम्बु तियू, मनोहर गोडसोरा, हरिचरण बानरा, सिरका मुन्डरी, हेमंत गोंडसरा, भगवान बानरा समेत ग्रामीण मौजूद थे. सम्मेलन में बड़ाचीरू पंचायत के किसानों, मानकी मुंडा, डाकुवा, पंचायत प्रतिनिधि, महिला समूह बुद्धिजीवी वर्ग के लोग पहुंचे थे.
मानकी मुंडा व्यवस्था खत्म कर पूंजीपति व्यवस्था पर जोर दे रही सरकार
श्री गागराई ने कहा कि राज्य सरकार मानकी मुंडा की प्रशासनिक व्यवस्था खत्म कर पूंजीपति व्यवस्था में लगी है. यह कोल्हान के मानकी मुंडा कभी स्वीकार नही करेंगे. पश्चिम सिंहभूम के हुड़गदा में रविवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि व क्षेत्र के विधायक को समस्या को रखने का मौका नहीं देकर जनता में अपमानित किया गया. विधायक ने दारोगा बहाली की उम्र सीमा पर राज्य सरकार के फैसले पर सवाल उठाया.

Next Article

Exit mobile version