profilePicture

फ्लिपकार्ट कंपनी का वाहन लूट में दुकानदार गिरफ्तार

खरसावां. दो मोबाइल दुकानदार फरार, पुलिस कर रही तलाशप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 3:28 AM

खरसावां. दो मोबाइल दुकानदार फरार, पुलिस कर रही तलाश

चौका-कांड्रा मार्ग पर लखन सिंह घाटी पर अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम
वैन से 90 पीस मोबाइल, जूता, कपड़ा आदि लूटकर फरार हो गये थे अपराधी
सरायकेला : 26 मई 2016 में कांड्रा-चौका मार्ग पर लखन सिंह घाटी में ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट के वैन से 90 मोबाइल, कपड़ा, चश्मा व अन्य सामान लूटकांड में पुलिस ने खरसावां के चांदनी चौक से मोबाइल दुकानदार मो इश्तियाक (29) को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में समीर मिश्रा व झारखंड टेलीकॉम मोबाइल दुकान के मिसबाह-उल हक फरार हो गया. इसकी जानकारी सोमवार को सरायकेला थाना में एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने पत्रकारों को दी.
मोबाइल का उपयोग कर रहे लोगों से पूछताछ पर मिली सफलता : एसपी ने बताया कि बीते दिनों पुराने मामलों की समीक्षा की गयी थी. इस मामले को लंबित देख अनुसंधान का निर्देश दिया. अनुसंधान के बाद पुलिस को सफलता मिली. पुलिस ने तकनीकी का उपयोग कर चोरी गये मोबाइल का उपयोग कर रहे लोगों से मोबाइल खरीदने की जानकारी मांगी. मोबाइल का उपयोग कर रहे लोगों ने मो इश्तियाक, मो मिसबाह उल हक व समीर मिश्रा से मोबाइल खरीदने की बात कही.
इश्तियाक ने लूट के मोबाइल खरीद-बिक्री की बात स्वीकारी : इसके बाद पुलिस ने खरसावां चांदनी चौक स्थित मोबाइल दुकानदारों के यहां छापेमारी की. मोबाइल के संबंध में जानकारी मांगी, तो सटीक जवाब नहीं दे पाये. पुलिस ने गिरफ्तार इश्तियाक से कड़ाई से पूछताछ की. उसने लूटे गये मोबाइल की खरीद-बिक्री की बात स्वीकारी. एसपी ने बताया कि लूटे गये चार पीस मोबाइल बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि लूटे गये अन्य मोबाइल की बरामदगी की जा रही है.
क्या था मामला
26 मई 2016 को रांची (चुटिया) से जमशेदपुर (साकची) के लिए फ्लिपकार्ट कंपनी का एक पिकअप वैन 90 पीस मोबाइल, जूता, चश्मा, कपड़ा लेकर आ रहा था. चौका-कांड्रा मार्ग पर लखन सिंह घाटी के पास अपराधियों ने वैन रोककर 90 पीस मोबाइल चश्मा, कपड़ा सहित अन्य सामान लूट लिया. घटना के बाद चौका थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. घटना के बाद मामला ठंडा बस्ता में पड़ गया था. एसपी के निर्देश पर पुलिस को सफलता मिली.
गिरफ्तार अपराधी
मो इश्तियाक, पिता- एनुल हक, निवासी : कदमडीहा (खरसावां)
फरार अपराधी
झारखंड टेलिकॉम मोबाइल दुकान के संचालक मो मिसबाह उल हक व समीर मिश्रा
बरामद समान
लेनवो कंपनी के दो मोबाइल, सैमसंग का एक मोबाइल व ऑनर कंपनी का एक मोबाइल
छापामारी दल में शामिल पुलिस
चांडिल एसडीपीओ संदीप भगत, थाना प्रभारी चौका अंजनी कुमार, पुअनि बंगाली राय, पुअनि प्रेमचंद्र आर्या, सअनि मनोज हांसदा

Next Article

Exit mobile version