खरसावां में ओड़िया भाषी छात्रों में बांटी गयी बांग्ला की किताबें

लापरवाही. पहली बार सरकार ने कक्षा एक व दो के लिए ओड़िया में किताबों का प्रकाशन कराया कक्षा दो के 91 छात्रों के बीच बांटी गयी बांग्ला की किताबें शचद्रिं दाश/उमाकांत प्रधान सरायकेला/खरसावां : खरसावां के सरकारी विद्यालयों में पुस्तक वितरण में विसंगतियां प्रकाश में आयी हैं. कक्षा दो के ओड़िया भाषी विद्यार्थियों में बांग्ला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 3:29 AM

लापरवाही. पहली बार सरकार ने कक्षा एक व दो के लिए ओड़िया में किताबों का प्रकाशन कराया

कक्षा दो के 91 छात्रों के बीच बांटी गयी बांग्ला की किताबें
शचद्रिं दाश/उमाकांत प्रधान
सरायकेला/खरसावां : खरसावां के सरकारी विद्यालयों में पुस्तक वितरण में विसंगतियां प्रकाश में आयी हैं. कक्षा दो के ओड़िया भाषी विद्यार्थियों में बांग्ला भाषा में लिखी गणित की पुस्तक वितरित की गयी है. सर्व शिक्षा अभियान की ओर से पहली बार झारखंड में कक्षा एक एवं दो के विद्यार्थियों के लिए ओड़िया भाषा में किताबों का प्रकाशन कराया गया है. इसमें मातृभाषा व गणित की पुस्तकों का प्रकाशन किया गया है. खरसावां के विद्यालयों की दूसरी कक्षा के बच्चों में बांटी गयी किताबों में गणित की पुस्तक बांग्ला भाषा में है. खरसावां प्रखंड में 91 छात्रों के बीच इस पुस्तक का वितरण किया गया है. इससे ओड़िया भाषी छात्रों को पढाई में परेशानी हो रही है.
सरायकेला, गम्हरिया व राजनगर में नहीं बंटीं पुस्तकें : शैक्षणिक सत्र के चार माह बीत जाने के बाद भी जिला के सरायकेला, गम्हरिया व राजनगर प्रखंडों के विद्यालयों में ओड़िया भाषा की पुस्तकों का वितरण अब तक नहीं हो सका है. जिला के खरसावां, राजनगर, गम्हरिया व सरायकेला प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में बड़ी संख्या में छात्र मातृभाषा के रूप में ओड़िया की पढ़ाई करते हैं. इस पर ओड़िया सामाजिक संगठनों ने नाराजगी व्यक्त की है. जानकारी के अनुसार सरायकेला, गम्हरिया व राजनगर प्रखंडों से ओड़िया पुस्तकों के लिए मांद ही नहीं की गयी थी, जिसके कारण इन तीनों प्रखंडों में ओड़िया किताबें नहीं बांटी गयी हैं.
उत्कल सम्मेलनी ने जतायी नाराजगी
ओड़िया पुस्तकों के वितरण में विसंगति पर ओडिया सामाजिक संगठन उत्कल सम्मेलनी ने नाराजगी व्यक्त की है. सम्मेलनी के जिला महासचिव सुशील षाड़ंगी ने कहा कि खरसावां में जहां ओड़िया भाषी छात्रों में बांग्ला पुस्तकों के वितरण का मामला सामने आया है, वहीं सरायकेला, गम्हरिया व राजनगर प्रखंडों के ओड़िया भाषी छात्रों में भी अब तक ओड़िया पुस्तकें नहीं वितरित हो पायी हैं. इस संबंध में जल्द ही राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव, आराधना पट्टनायक व राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाडंगी से मिलकर उन्हें स्थिति से अवगत कराया जायेगा.
पैकेट में ही थीं बांग्ला की किताबें
इस संबंध में खरसावां के प्रखंड संसाधन केंद्र में संपर्क करने पर बीपीओ पंकज महतो ने बताया कि सरकार की ओर से कक्षा एक व दो के लिए पैकेट बनाकर किताबें भेजी गयी थीं, लेकिन कक्षा दो के पैकेटों में गणित की पुस्तक बांग्ला भाषा की थी.

Next Article

Exit mobile version