नोवामुंडी के बीडीओ बने सुरेश भंडारी
नोवामुंडी : नोवामुंडी प्रखंड कार्यालय में बुधवार को नये बीडीओ सुरेश प्रसाद भंडारी ने निवर्तमान बीडीओ अमरेन डांग से प्रखंड व अंचल का कार्यभार लिया. प्रखंड कर्मियों ने पुराने बीडीओ अमरेन डांग को बुके प्रदान कर विदाई दी. वहीं नोवामुंडी प्रखंड के 39वें बीडीओ सुरेश प्रसाद भंडारी का स्वागत किया. बीडीओ अमरेन डांग का गढ़वा […]
नोवामुंडी : नोवामुंडी प्रखंड कार्यालय में बुधवार को नये बीडीओ सुरेश प्रसाद भंडारी ने निवर्तमान बीडीओ अमरेन डांग से प्रखंड व अंचल का कार्यभार लिया. प्रखंड कर्मियों ने पुराने बीडीओ अमरेन डांग को बुके प्रदान कर विदाई दी. वहीं नोवामुंडी प्रखंड के 39वें बीडीओ सुरेश प्रसाद भंडारी का स्वागत किया. बीडीओ अमरेन डांग का गढ़वा के मझिआंव प्रखंड में तबादला हो गया है. मौके पर जेई मनोज पासवान, अमर कुमार, बालिद अनवर, अजय किस्कू, बीडब्ल्यूओ रवींद्र कुमार सिंहदेव, अजिमुद्दीन समेत पंचायत व रोजगार सेवक मौजूद थे.