डांगो को हराकर छोटा लुपुंग टीम चैंपियन

कुचाई प्रखंड के जोबाजंजीर गांव में 64 टीमों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता विजेता को 30 हजार व उपविजेता टीम को 20 हजार नगद के साथ ट्रॉफी देकर किया गया पुरस्कृत खरसावां/बड़ाबांबो : कुचाई प्रखंड के जोबाजंजीर गांव में नव युवक संघ के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में वाइबीसी छोटा लुपुंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 3:57 AM

कुचाई प्रखंड के जोबाजंजीर गांव में 64 टीमों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता

विजेता को 30 हजार व उपविजेता टीम को 20 हजार नगद के साथ ट्रॉफी देकर किया गया पुरस्कृत
खरसावां/बड़ाबांबो : कुचाई प्रखंड के जोबाजंजीर गांव में नव युवक संघ के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में वाइबीसी छोटा लुपुंग की टीम डांगो (रेंगसा) को 2-0 से हराकर विजेता बनी. इसका उदघाटन विधायक दशरथ गागराई, चाईबासा डीएसपी प्रकाश सोय, प्रमुख करम सिंह मुंडा, बासंती गागराई, झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन के जोनल प्रभारी सोहन लाल कुम्हार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इसमें 64 टीमों ने हिस्सा लिया.
विधायक दशरथ गागराई ने विजेता टीम को 30 हजार व उपविजेता टीम को 20 हजार नगदी के साथ ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. तृतीय स्थान पर रही बीएस 2017 की टीम को 15 हजार, चौथे स्थान पर जंगली टाइगर को 10 हजार, पांचवें स्थान पर रही हॉलैंड स्पोर्टिंग कल्ब टोकलो, छठें स्थान पर रही मस्तान ग्रुप व सातवें स्थान पर रही आरएस बाघमारा की टीम को पांच हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया.
खेल के विकास के लिए प्रयासरत हूं : गागराई
विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खरसावां क्षेत्र में खेल के विकास के लिए प्रयासरत हूं. खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें, सफलता जरूर मिलेगी.
खेल के क्षेत्र में भी बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है : सोय
चाईबासा डीएसपी प्रकाश सोय ने कहा कि कोल्हान के खिलाड़ी काफी आगे निकल चुके हैं.
खेल के क्षेत्र में भी बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है. मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मुंडा, सरायकेला प्रखंड के सचिव दीपक माझी, मुखिया मानसिंह मुंडा, कुचाई थाना के एएसआइ बनवा उरांव, बेरगा कुम्हार, राम कृष्ण मुंडरी समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version