हर शुक्रवार को वधशाला व मांस दुकानों का मिलेगा लाइसेंस
सरायकेला : सरायकेला नगर पंचायत में मांस विक्रेता व वधशाला का लाइसेंस के लिए अब कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. नगर पंचायत कार्यालय में सिंगल विंडो के तहत प्रत्येक शुक्रवार को लाइसेंस निर्गत किया जायेगा. यह जानकारी नगर पंचायत के सीटी मैनेजर प्रेम प्रकाश ने दी. उन्होंने बताया कि लाइसेंस निर्गत करने के लिए […]
सरायकेला : सरायकेला नगर पंचायत में मांस विक्रेता व वधशाला का लाइसेंस के लिए अब कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. नगर पंचायत कार्यालय में सिंगल विंडो के तहत प्रत्येक शुक्रवार को लाइसेंस निर्गत किया जायेगा. यह जानकारी नगर पंचायत के सीटी मैनेजर प्रेम प्रकाश ने दी. उन्होंने बताया कि लाइसेंस निर्गत करने के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज के साथ स्थानीय निकायों एवं प्रदूषण बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र आवश्यक है. इसके तहत लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा वधशाला व मांस विक्रेताओं के लिए सिंगल विंडो सेल के तहत अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं लाइसेंस निर्गत करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय में स्थापित सिंगल विंडो सेल के माध्यम से लाइसेंस निर्गत की जायेगी.