अनुमंडल कार्यालय व कोर्ट स्थानांतरण का विरोध

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वनाथ रथ के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन पुराने भवन को तोड़कर वहीं नया भवन बनाने की मांग मंत्री ने मानी सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला व्यवहार न्यायालय के समीप स्थित अनुमंडल कार्यालय व अनुमंडल न्यायालय को अन्यत्र स्थानांतरण का विरोध शुरू हो गया है. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 3:58 AM

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वनाथ रथ के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन

पुराने भवन को तोड़कर वहीं नया भवन बनाने की मांग मंत्री ने मानी
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला व्यवहार न्यायालय के समीप स्थित अनुमंडल कार्यालय व अनुमंडल न्यायालय को अन्यत्र स्थानांतरण का विरोध शुरू हो गया है. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वनाथ रथ के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने बुधवार को सूबे के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री अमर बाउरी से मुलाकात की. उन्होंने अनुमंडल कार्यालय व न्यायालय का स्थानांतरण नहीं कर पुराने अनुमंडल भवन को तोड़ वहीं नये भवन निर्माण की मांग की. अधिवक्ताओं की मांग पर मंत्री ने भवन निर्माण विभाग को पुराने अनुमंडल भवन को तोड़कर उसी जगह नये अनुमंडल कार्यालय का भवन बनाने का निर्देश दिया.
विश्वनाथ रथ ने कहा कि पूर्व में 17 अप्रैल को इस संबंध में उपायुक्त को ज्ञापन दिया जा चुका है. विदित हो कि अनुमंडल कार्यालय व न्यायालय को सरायकेला से सात किमी दूर ले जाने का विचार चल रहा है. उन्होंने कहा कि बुंडू में 14450 वर्ग फीट में नये अनुमंडल कार्यालय का भवन बन रहा है, जबकि सरायकेला अनुमंडल कार्यालय का क्षेत्र 37060 वर्ग फीट है. जहां पर नया कार्यालय बनाया जा सकता है. मंत्री से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में बार एसोसिएशन के महासचिव देवाशीष ज्योतिषी, संयुक्त सचिव असित षाड़ंगी, अधिवक्ता ओम प्रकाश शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version