रिपोर्ट न देने पर फटकारा 24 घंटे में सौंपने का निर्देश
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक ने की समीक्षा सरायकेला : कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक ने गुरुवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कृषि पदाधिकारी संग विभाग की योजनाओं की समीक्षा की. कृषि पदाधिकारी रामचंद्र ने कहा कि निदेशक ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्वॉयल हेल्थ कार्ड, मृदा जांच, खरीफ फसल के लिए प्राप्त […]
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक ने की समीक्षा
सरायकेला : कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक ने गुरुवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कृषि पदाधिकारी संग विभाग की योजनाओं की समीक्षा की. कृषि पदाधिकारी रामचंद्र ने कहा कि निदेशक ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्वॉयल हेल्थ कार्ड, मृदा जांच, खरीफ फसल के लिए प्राप्त बीज का आवंटन व वितरण एवं उर्वरक के आवंटन व उठाव की रिपोर्ट मांगी गयी.
स्पष्ट जानकारी नहीं मिलने पर निदेशक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सभी रिपोर्ट को हमेशा अप टू डेट रखें. विभाग के निदेशक ने कृषि पदाधिकारी को इन सभी बिंदुओं पर 24 घंटे के अंदर पूरे जिले की प्रखंड वार रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया. संयुक्त निदेशक ने किसानों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी प्रखंडों में खोले गए सिंगल विंडो के संबंध में भी जानकारी हासिल की.