profilePicture

अब जैप के हवाले जेल के वाच टावर

कारा सुरक्षा समिति की बैठक में शामिल हुए डीसी, कहाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 5:25 AM

कारा सुरक्षा समिति की बैठक में शामिल हुए डीसी, कहा

वाच टावर से हटेंगे होम गार्ड के जवान, जेल के सभी सीसीटीवी को क्रियाशील रखने का निर्देश
सरायकेला : कारा की सुरक्षा में बने वाच टावर में अब गृहरक्षकों की बजाय सशस्त्र पुलिस बल के जवान तैनात किये जायेंगे. डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में आयोजित कारा सुरक्षा समिति की बैठक में डीसी ने जेल की सुरक्षा के मद्देनजर वाच टावर में जिला पुलिस सशस्त्र बल के जवानों को तैनात करने का निर्देश दिया है. डीसी ने जेल की सुरक्षा की समीक्षा करते हुए जेल में लगे सभी चौबीस सीसीटीवी कैमरा को क्रियाशील रखने का निर्देश दिया. साथ ही जो भी कैमरा खराब हैं, उन्हें जल्द ही ठीक कर लिये जाने की बात कही. जेल में चल रहे विभिन्न मरम्मत कार्य को एक माह के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया.
डीसी ने जेल में बंद विचाराधीन बंदियों की उपस्थिति वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. डीसी ने कारा अधीक्षक को जेल में 4जी जैमर के लिए गृह विभाग से पत्राचार करने का भी निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि विगत दिनों कारा के औचक निरीक्षण में कई आपत्तिजनक समान बरामद किये गये थे, जिस पर कक्षपाल को चेतावनी दिया गया था कि भविष्य में आपत्तिजनक समान बरामद किये जाने पर कक्षपाल बरखास्त किये जायेंगे. बैठक में जेल सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने, संगीन अपराधियों के मुलाकातियों पर कड़ी नजर रखने व तलाशी लेने का भी निर्देश दिया गया. मौके पर काराधीक्षक संदीप कुमार दूबे, पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार, अपर उपायुक्त कुज बिहारी पांडे उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version