बीटीएस वाहनों से खाद्यान्न ट्रांसपोर्टिंग नहीं करने पर शो कॉज
सरायकेला : जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनूप किशोर शरण ने बीटीएस वाहनों से खाद्यान्नों की ट्रांसपोर्टिंग नहीं करने पर गम्हरिया के ट्रांसपोर्टर राजनंदन सिंह एवं ईचागढ़ के जीतुराम महतो को शो कॉज जारी किया है. डीएसओ श्री शरण ने शो कॉज जारी करते हुए दोनों ट्रांसपोर्टरों को 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया […]
सरायकेला : जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनूप किशोर शरण ने बीटीएस वाहनों से खाद्यान्नों की ट्रांसपोर्टिंग नहीं करने पर गम्हरिया के ट्रांसपोर्टर राजनंदन सिंह एवं ईचागढ़ के जीतुराम महतो को शो कॉज जारी किया है. डीएसओ श्री शरण ने शो कॉज जारी करते हुए दोनों ट्रांसपोर्टरों को 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. जवाब असंतोषजनक पाये जाने पर दोनों ट्रांसपोर्टरों की निविदा रद्द कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि विटीएस वाहनों से ही खाद्यान्न का करना है.