चालियामा से 3 अपराधी गिरफ्तार
राजनगर. रुंगटा फैक्ट्री मोड़ के पास अपराधी छुपकर बना रहे थे योजना रामदास प्रमाणिक, मिथुन नायक एवं नारायण महतो उर्फ गुंजरू महतो हुए गिरफ्तार सरायकेला : राजनगर पुलिस ने सरायकेला के एक व्यवसायी की अपहरण की योजना बनाते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से एक देशी कट्टा, एक सिक्स राउंड रिवाल्वर, […]
राजनगर. रुंगटा फैक्ट्री मोड़ के पास अपराधी छुपकर बना रहे थे योजना
रामदास प्रमाणिक, मिथुन नायक एवं नारायण महतो उर्फ गुंजरू महतो हुए गिरफ्तार
सरायकेला : राजनगर पुलिस ने सरायकेला के एक व्यवसायी की अपहरण की योजना बनाते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से एक देशी कट्टा, एक सिक्स राउंड रिवाल्वर, 315 बोर की दो गोलियां व एक मोबाइल फोन बरामद किये गये. यह जानकारी आदित्यपुर थाना में जिले के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दी.
उन्होंने बताया कि पकड़ा गया रामदास प्रमाणिक चौके (राजनगर) का कुख्यात अपराधी है. उसके साथ पकड़ा गया मिथुन नायक चालियामा व नारायण महतो उर्फ गुंजरू लक्खीपुर (राजनगर) का है. तीनों के खिलाफ राजनगर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 48/17 दर्ज किया गया. छापामारी में डीएसपी मुख्यालय दीपक कुमार के नेतृत्व में राजनगर थाना प्रभारी विजय प्रकाश, एएसआइ राजेश कुमार वर्मा व मनोज कुमार सिंह शामिल थे.
रामदास प्रमाणिक के खिलाफ राजनगर, सरायकेला व टेल्को थाना में आर्म्स एक्ट, डकैती व अन्य कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह जेल भी जा चुका है. उसने पहले कभी अपहरण नहीं किया था. पहली बार इसमें हाथ आजमाने वाला था. व्यवसायी का अपहरण नहीं किया जा सके इसके लिए पुलिस ने पहले अपराधियों के बीच व्यवधान पैदा करने के लिए राजनगर में कई जगहों पर वाहन चेकिंग लगायी गयी थी.
सागर लोहार था मास्टर माइंड:
एसपी श्री सिन्हा बताया कि रामदास सोरेन अपना घर बनवा रहा था. उसे पैसे की जरूरत थी. जेल में बंद कुख्यात सागर लोहार ने उसे सलाह दी कि छोटा-मोटा काम करना छोड़ो और एक ही बार में मोटी राशि कमाओ. इसके लिए उसने सरायकेला के एक व्यवसायी के अपहरण की बात बतायी. साथ ही उसे आश्वस्त किया कि उसे उठाओ और दस लाख रुपये की मांग करो, एक घंटे में पेयमेंट करवा दिया जायेगा. इसके बाद आदित्यपुर व जमशेदपुर में मोटा शिकार तलाशना होगा.
अपराधियों के संपर्क वाला है व्यवसायी:
सागर लोहार के कहने पर रामदास प्रमाणिक जिस व्यवसायी का अपहरण करने वाला था वह पहले से ही अपराधियों के संपर्क में रहने वाला व्यक्ति है. एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि वह पहले भी अपराधियों की मदद करता रहा है.