7 शिक्षकों कोे शो कॉज एक दिन का वेतन कटा

सरायकेला. डीएसई ने कई स्कूलों का किया औचक निरीक्षण सरायकेला : जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमनी खलको ने शनिवार को सरायकेला प्रखंड के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. शनिवार को सुबह 8:00 बजे से 11:30 बजे तक स्कूल का संचालन होता है. डीएसई सुश्री खलको 08:10 बजे जब डुमरडीह प्राथमिक विद्यालय पहुंचीं तो विद्यालय बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2017 7:04 AM

सरायकेला. डीएसई ने कई स्कूलों का किया औचक निरीक्षण

सरायकेला : जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमनी खलको ने शनिवार को सरायकेला प्रखंड के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. शनिवार को सुबह 8:00 बजे से 11:30 बजे तक स्कूल का संचालन होता है. डीएसई सुश्री खलको 08:10 बजे जब डुमरडीह प्राथमिक विद्यालय पहुंचीं तो विद्यालय बंद था और बच्चे विद्यालय के बाहर रोड पर खेल रहे थे. विद्यालय की दोनों शिक्षिकाएं, लीला कुमारी और नीतू कुमारी तब तक नहीं पहुंची थीं. इसके बाद एनपीएस कालागुजु विद्यालय बंद मिला,
जबकि 30 बच्चे शिक्षक के इंतजार में बाहर खेल रहे थे. इसी तरह एनपीएस मंझला दवना के शिक्षक प्रधान सोरेन और मानको टुडू, एनपीएस कालापाथर के बगराय टुडू व मिली गन भी स्कूल नहीं पहुंचे थे, जबकि बच्चे स्कूल के बाहर खेलते मिले. जानकारी मिली कि उक्त स्कूलों के शिक्षक हमेशा लेट आते हैं. डीएसई ने इन सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश देेते हुए उन्हें शो कॉज भी जारी कर उनसे 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा है. जवाब असंतोषजनक होने पर उनका दूरस्थ प्रखंडों में स्थानान्तरण करते हुए उन पर विभागीय कारवाई की जायेगी.
बंद मिले विद्यालय, बच्चे बाहर खेल रहे थे
सुबह आठ से दस बजे तक चला निरीक्षण
सातों शिक्षकों के एक दिन का वेतन कटा
डुमरडीह प्रावि बंद था, विद्यालय की दोनों शिक्षिकाएं थीं नदारद
एनपीएस कालागुजु विद्यालय व एनपीएस मंझला दवना के शिक्षक थे गायब, बच्चे बाहर कर रहे थे मौज-मस्ती
इन शिक्षकों को शो कॉज
लीला कुमारी, नीतू कुमारी, गुरुपद महतो, प्रधान सोरेन, मानको टुडू, बागराय टुडू व मिली गन.

Next Article

Exit mobile version