profilePicture

आंगनबाड़ी सेविकाओं ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

सरायकेला : झारखंड राज्य आंगनबाडी सेविका सहायिका कर्मचारी संघ के बैनर तले जिले की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपनी मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर अपनी मांगों के समाधान की मांग की. सेविकाएं संघ के जिलाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा महतो के नेतृत्व में सरायकेला प्रखंड कार्यालय परिसर से रैली के रूप में समाहरणालय पहुंचीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2017 5:15 AM

सरायकेला : झारखंड राज्य आंगनबाडी सेविका सहायिका कर्मचारी संघ के बैनर तले जिले की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपनी मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर अपनी मांगों के समाधान की मांग की. सेविकाएं संघ के जिलाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा महतो के नेतृत्व में सरायकेला प्रखंड कार्यालय परिसर से रैली के रूप में समाहरणालय पहुंचीं तथा वहां प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्रीमती महतो ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं की मांगें जायज हैं, सरकार उनका समाधान करे. आंगनबाड़ी सेविकाएं विपरीत परिस्थिति में भी सरकारी योजनाएं जनता तक पहुंचाने में कड़ी का काम करती हैं, इसके बावजूद सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा. मौके पर जिला सचिव सोमा दां संग 8 प्रखंडों की आंगनबाड़ी सेविका – सहायिकाएं उपस्थित थीं.

आंगनबाड़ी सेविकाओं की मांगें
एक साल से लंबित मोबाइल एसएमएस भत्ता का अविलंब भुगतान हो.
रेडी टु ईट सामग्री को आंगनबाडी केंद्र तक पहुंचाने की व्यवस्था हो.
जन वितरण प्रणाली से चावल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करायें.
खराब प्रदर्शन के कारण चयनमुक्त सेविकाओं की पुन: बहाली हो.
समान कार्य समान वेतन के सिद्धांत पर मानदेय में बढ़ेतरी की जाय.
सेविका-सहायिका एवं पोषण सखी को सरकारी कर्मचारी घोषित कर वेतनमान निर्धिरित करें.
सेविका, सहायिका एवं पोषण सखी को सभी प्रकार के भत्ते देना सुनिश्चित करें.
वरीयता के आधार पर सेविकाओं को पर्यवेक्षिका में प्रोन्नति किया जाय.
आंगनबाड़ी केंद्रों में आधारभूत संरचना उपलब्ध करायी जाय.
सेविका सहायिकाओं का पांच लाख रुपये का बीमा कराया जाय.
रेडी टु ईट योजना की निविदा को रद‍्द कर पोषाहार योजना ही चालू की जाय.
सेविका सहायिकाओं का आकस्मिक एवं मातृत्व अवकाश बढ़ाया जाय.
मिनी आंगनबाड़ी सेविका को वृहत आंगनबाड़ी सेविका के समान मानदेय मिले.
सेविका सहायिकाओं को पेंशन की राशि दी जाय
सेविका सहायिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया है. अगर हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं तो सेविका सहायिकाएं आगे जोरदार आंदोलन करेंगी.
कृष्णा महतो, अध्यक्षा झारखंड आंगनबाड़ी संयुक्त मोर्चा, सरायकेला खरसावां

Next Article

Exit mobile version