profilePicture

बिजली प्रवाहित तार गिरा, बचीं महिलाएं

हंगामा के बाद बिजली विभाग ने जोड़ा तार प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2017 4:16 AM

हंगामा के बाद बिजली विभाग ने जोड़ा तार

राजनगर के बड़ासिजुलता गांव की घटना
राजनगर : राजनगर प्रखंड के बड़ासिजुलता गांव में बीते मंगलवार की रात बिजली प्रवाहित जर्जर
तार (220 वोल्ट) टूटकर गिर गया. घटना में गांव की दो महिला बाल-बाल बच गयी. इसके बाद महिलाओं व ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ हंगामा किया. इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गयी. इसके बाद बिजली आपूर्ति ठप कर विद्युत तार जोड़ा गया.बताया जाता है कि बिजली प्रवाहित तार गिरा हुआ था.
अंधेरा होने के कारण कुछ दिख नहीं रहा थी. महिलाएं अचानक सामने पहुंची, तो उन्हें तार गिरे होने की जानकारी मिली. भाजपा के प्रखंड मंत्री करमवीर महाकुड़ ने बताया कि बड़ा सिजुलता के जर्जर बिजली तार
बदलने के लिए कई बार विभाग को सूचना दी गयी. इसके बावजूद अबतक तार बदला नहीं जा सका है. सांसद लक्ष्मण गिलुवा व मुख्यमंत्री से शिकायत की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version