राजनगर : बंद कमरे में युवती की मौत, बहन बेसुध
संदेहास्पद : अंदर से बंद कमरे में थीं दोनों बहनें बेहोश मिली युवती एमजीएम में भरती गम्हरिया : आरआइटी थाना क्षेत्र के गम्हरिया रेलवे स्टेशन के समीप नीमडीह बस्ती के एक कमरे से गुरुवार को संदिग्ध अवस्था में युवती का शव बरामद किया गया. वहीं उसकी बहन बेहोश थी. मृतका की पहचान लखीपुर (राजनगर) की […]
संदेहास्पद : अंदर से बंद कमरे में थीं दोनों बहनें
बेहोश मिली युवती एमजीएम में भरती
गम्हरिया : आरआइटी थाना क्षेत्र के गम्हरिया रेलवे स्टेशन के समीप नीमडीह बस्ती के एक कमरे से गुरुवार को संदिग्ध अवस्था में युवती का शव बरामद किया गया. वहीं उसकी बहन बेहोश थी. मृतका की पहचान लखीपुर (राजनगर) की पुनाई पूर्ति (22 वर्ष) व बेसुध मिली युवती प्रिया हेम्ब्रम (20) के रूप में की गयी. दोनों ममेरी- फुफेरी बहनें हैं. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से प्रिया को एमजीएम अस्पताल भेजा. जहां इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया. उसने पुिलस को बताया कि दोनों को चक्कर आने के बाद वे सो गयीं थीं, जिसके बाद यह हादसा हो गया. शव को अंत्यपरीक्षण हेतु एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
कमरे के अंदर दोनों बहनें एक साथ जमीन पर पड़ी थी. बिस्तर के पास एक बिस्कुट का पैकेट व ग्लूकोज का डिब्बा पड़े हुए थे. उसी जगह पर युवती के उल्टी के निशान भी थे.
करीब 24 घंटे बाद हादसे का पता चला
प्रिया हेम्ब्रम के पिता वीरेंद्र हेम्ब्रम ने बताया कि दोनों बहनें डेढ़ माह पूर्व अपने गांव से नीमडीह आयी थी. श्यामपदो महतो के घर में किराये पर रहकर एक कंपनी में काम करती थीं. बुधवार शाम ड्यूटी से आने के बाद दोनों घर का दरवाजा बंद कर कोयला के चूल्हा पर खाना पका रही थी. कमरे का दरवाजा-खिड़की बंद होने के कारण घर में धुआं भर गया. साथ काम करने वाली युवती जब उसके घर ड्यूटी जाने के लिए गुरुवार की सुबह उनके कमरे के पास आयी तो कमरे का दरवाजा व खिड़की अंदर से बंद मिले . दरवाजे के नीचे बेहोश युवती की अंगुलियां दिखी जो हिल रही थी. इसकी सूचना पाने पर युवतियों की मां व भाई घटना स्थल पर पहुंचे.