17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदर्श ग्राम खेजुरदा में दो महीने से जलापूर्ति ठप

दो चापाकलों से बुझ रही ग्रामीणों की प्यास पंप हाउस की मशीन खराब, ग्रामीण परेशान खरसावां : आदर्श ग्राम के रूप में चयनित खरसावां का खेजुरदा गांव के ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. गांव की जलापूर्ति योजना के पंप हाउस की मशीन दो माह से खराब है. इससे गांव के सभी 70 घरों […]

दो चापाकलों से बुझ रही ग्रामीणों की प्यास

पंप हाउस की मशीन खराब, ग्रामीण परेशान
खरसावां : आदर्श ग्राम के रूप में चयनित खरसावां का खेजुरदा गांव के ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. गांव की जलापूर्ति योजना के पंप हाउस की मशीन दो माह से खराब है. इससे गांव के सभी 70 घरों में पाइप लाइन से जलापूर्ति नहीं हो रही है.
खेजुरदा में आदर्श ग्राम योजना के तहत लाखों रुपये खर्च कर घरेलू जलापूर्ति के लिए जल मीनार का निर्माण किया है. करीब एक माह तक जलापूर्ति चालू रहने के पश्चात पंप (मशीन) खराब हो गया. पाइप लाइन से घरों में जलापूर्ति ठप रहने से महिलाओं को पानी भरने के लिए स्कूल के सामने स्थित चापाकल पर जाना पड़ता है.
यहां पानी के लिये दिनभर महिलाओं की भीड़ रहती है. गांव के छह चापाकलों में चार खराब : गांव में पूर्व में गाड़े गये छह में से चार चापाकल खराब पड़े हुए है. सिर्फ स्कूल के सामने वाला दो चापाकल चालू है. इन्हीं चापाकल से लोग घर के उपयोग के लिये पानी लेते हैं. गांव के लोगों ने बताया कि पंप हाउस की मशीन खराब होने की सूचना संवेदक व विभाग को दी गयी. अबतक इसे ठीक नहीं किया है.
खराब चापाकलों की मरम्मत होगी : मुखिया
हरिभंजा पंचायत की मुखिया जानोमाई जामुदा ने कहा कि पानी की समस्या दूर करने के लिये पहल करेंगे. खराब चापाकलों की मरम्मत करायी जायेगी. पंप हाउस की मशीन की मरम्मत करवाने के
लिये पीएचइडी विभाग को अवगत कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें