आदर्श ग्राम खेजुरदा में दो महीने से जलापूर्ति ठप

दो चापाकलों से बुझ रही ग्रामीणों की प्यास पंप हाउस की मशीन खराब, ग्रामीण परेशान खरसावां : आदर्श ग्राम के रूप में चयनित खरसावां का खेजुरदा गांव के ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. गांव की जलापूर्ति योजना के पंप हाउस की मशीन दो माह से खराब है. इससे गांव के सभी 70 घरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2017 2:54 AM

दो चापाकलों से बुझ रही ग्रामीणों की प्यास

पंप हाउस की मशीन खराब, ग्रामीण परेशान
खरसावां : आदर्श ग्राम के रूप में चयनित खरसावां का खेजुरदा गांव के ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. गांव की जलापूर्ति योजना के पंप हाउस की मशीन दो माह से खराब है. इससे गांव के सभी 70 घरों में पाइप लाइन से जलापूर्ति नहीं हो रही है.
खेजुरदा में आदर्श ग्राम योजना के तहत लाखों रुपये खर्च कर घरेलू जलापूर्ति के लिए जल मीनार का निर्माण किया है. करीब एक माह तक जलापूर्ति चालू रहने के पश्चात पंप (मशीन) खराब हो गया. पाइप लाइन से घरों में जलापूर्ति ठप रहने से महिलाओं को पानी भरने के लिए स्कूल के सामने स्थित चापाकल पर जाना पड़ता है.
यहां पानी के लिये दिनभर महिलाओं की भीड़ रहती है. गांव के छह चापाकलों में चार खराब : गांव में पूर्व में गाड़े गये छह में से चार चापाकल खराब पड़े हुए है. सिर्फ स्कूल के सामने वाला दो चापाकल चालू है. इन्हीं चापाकल से लोग घर के उपयोग के लिये पानी लेते हैं. गांव के लोगों ने बताया कि पंप हाउस की मशीन खराब होने की सूचना संवेदक व विभाग को दी गयी. अबतक इसे ठीक नहीं किया है.
खराब चापाकलों की मरम्मत होगी : मुखिया
हरिभंजा पंचायत की मुखिया जानोमाई जामुदा ने कहा कि पानी की समस्या दूर करने के लिये पहल करेंगे. खराब चापाकलों की मरम्मत करायी जायेगी. पंप हाउस की मशीन की मरम्मत करवाने के
लिये पीएचइडी विभाग को अवगत कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version