गरीब और पिछड़ों तक सरकारी योजनाएं पहुंचायें कार्यकर्ता : सोहन

दीन दयाल कार्य विस्तार योजना की बैठक लाभुकों के बीच बांटे गये गैस कनेक्शन सरायकेला : सरायकेला के वार्ड संख्या एक स्थित सरगीडीह टोला में शनिवार को भाजपा नगर कमेटी की ओर से वार्ड कमेटी का बैठक की गयी. इसमें नगर अध्यक्ष सोहन सिंह व सरायकेला विस प्रभारी हरिशंकर प्रसाद उपस्थित थे. बैठक में दीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2017 2:55 AM

दीन दयाल कार्य विस्तार योजना की बैठक

लाभुकों के बीच बांटे गये गैस कनेक्शन
सरायकेला : सरायकेला के वार्ड संख्या एक स्थित सरगीडीह टोला में शनिवार को भाजपा नगर कमेटी की ओर से वार्ड कमेटी का बैठक की गयी. इसमें नगर अध्यक्ष सोहन सिंह व सरायकेला विस प्रभारी हरिशंकर प्रसाद उपस्थित थे. बैठक में दीन दयाल कार्य विस्तार योजना के तहत केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से आम लोगों को अवगत कराने पर बल दिया गया. वहीं सरकारी योजनाओं का लाभ गरीब व पिछड़े को मिले, इसका ख्याल रखना है. मौके पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत वार्ड के 11 लाभुकों के बीच गैस का मुफ्त कनेक्शन बांटा गया.
पेंशन व राशन कार्ड से वंचितों की सूची बनायें : बैठक में नगराध्यक्ष सोहन सिंह ने कहा कि भाजपा के बूथ प्रभारी व कार्यकर्ता वृद्धावस्था पेंशन योजना व राशन कार्ड में छूट गये हैं. उनका आवेदन प्राप्त कर नगर कमेटी में जमा करें. आवेदन प्राप्त करने के पश्चात उससे संबंधित पदाधिकारी से मिलकर आवेदन सौंपा जायेगा. जिन लोगों का नाम राशन कार्ड में छूट गया है. वैसे लोगों का नाम जोड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि वैसे गरीब लाभुक जो गैस से वंचित है, उनकी सूची तैयार करें ताकि उन्हें गैस का कनेक्शन दिया जा सके. मौके पर बूथ अध्यक्ष बिहारी तापे, विश्वजीत कर, ललन सिंह, जुगल तापे, देवराज, जॉनी हाजरा, बिट्टु प्रजापति, बसंती सहित कई भाजपाई उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version