सरायकेला नपं में एक, आदित्यपुर निगम में तीन वार्ड बढ़े
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार किया गया परिसीमनप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी […]
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार किया गया परिसीमन
नव गठित कपाली नगर परिषद में हुआ 21 वार्ड का गठन
सरकार ने जारी की अधिसूचना, नगर निकाय चुनाव की तैयारी शुरू
सरायकेला : राज्य में नगर निकाय चुनाव होने में छह माह से अधिक समय शेष है. हालांकि पंचायती राज विभाग ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में जिले के तीन नगर निकाय में वार्डों का परिसीमन किया गया है. जिले के दो पुराने निकाय वार्डों की संख्या बढ़ायी गयी है. सरायकेला नगर पंचायत में परिसीमन के बाद एक वार्ड बढाया गया है. वहीं आदित्यपुर नगर निगम में तीन वार्ड बढ़े है. वार्डों का परिसीमन वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर किया गया है.
सरायकेला में 11 व आदित्यपुर में 35 वार्ड हुए : परिसीमन के बाद अब सरायकेला में कुल 11 वार्ड होंगे. पूर्व में सरायकेला नगर पंचायत में 10 वार्ड थे. आगामी चुनाव कुल 11 वार्डों में होंगे. वहीं आदित्यपुर में अब 35 वार्ड होंगे. यहां परिसीमन से पहले 32 वार्ड थे.
सरायकेला : हंसाउड़ी से कट कर कोड़ासाही बना अलग वार्ड : सरायकेला नगर पंचायत में हंसाउड़ी वार्ड से अलग होकर कोड़ासाही नया वार्ड बना है. यह वार्ड नंबर चार होगा. जबकि हंसाउड़ी को वार्ड संख्या पांच किया गया है. पहले दोनों वार्ड संख्या चार में थे. इस संबंध में सरकार ने अधिसूचना जारी की है.
आदित्यपुर में 35 व नवगठित कपाली में 21 वार्ड : परिसीमन के बाद आदित्यपुर नगर निगम में कुल 35 वार्ड होंगे. पहले यहां 32 वार्ड थे. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार नगर निगम क्षेत्र में तीन वार्ड की बढोतरी हुई है. वहीं नवगठित कपाली नगर परिषद में कुल 21 वार्ड का गठन किया गया है. अगले नगर निकाय की चुनाव में नये परिसमिन किये गये वार्ड के आधार पर चुनाव होंगे.
परिसीमन के बाद सरायकेला नगर पंचायत के नये वार्ड
वार्ड संख्या एक सुंदरपुर, सरगीडीह, दक्षिण भाग हॉस्टल
वार्ड संख्या दो पानी छत्तर, गुमानडीह, सुवर्णरेखा कॉलोनी, गुटुसाही, सरगीडीह उत्तर नीमडीह टोला
वार्ड संख्या तीन लहरी टोला पश्चिम अंश गैरेज चौक, हाटसाही दक्षिण अंश व लक्ष्मी मंदिर तक
वार्ड संख्या चार कोड़ा साही व हाट साही का उत्तर अंश
वार्ड संख्या पांच हंसाउड़ी, दारोघासाही व अहिल्या चौक
वार्ड संख्या छह पट्टनायक साहीं, बाजारसाही, लहरी टोला दक्षिण व इमामबाड़ा
वार्ड संख्या सात खड़रासाही, पाटरासाही, कमारसाही अंश घासीराम राणा के घर तक
वार्ड संख्या आठ इंद्रटांडी गुड़ियासाही, गुमानडीह, उत्तरअंश सुवर्णरेखा कॉलोनी तक नोरोडीह
वार्ड संख्या नौ कंसारीसाही, कमारसाही अंश, हनुमान मंदिर चौक से बाबुसाही तक
वार्ड संख्या 10 तेलीसाही पश्चिम अंश, प्राथमिक विद्यालय धोबासाही, देहुरीडीह
वार्ड संख्या 11 गोपबंधु चौक दिवानसाही, तेलीसाही अंश हरिमंदिर पीठ