खूंटपानी के बडाचीरू में फुटबॉल प्रतियोगिता

खरसावां : खूंटपानी के बड़ाचिरू स्टेडियम में आकाशवाणी क्लब की आेर से पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में 72 टीमों ने हिस्सा लिया. पुरुष वर्ग में सरना मार्शल क्लब जोजोडीह को दो गोल से हरा कर डीजे ब्रदर्स विजेता बना. बतौर मुख्य अतिथि विधायक दशरथ गागराई, धर्म पत्नी बासंती गागराई, प्रमुख रजनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 2:39 AM

खरसावां : खूंटपानी के बड़ाचिरू स्टेडियम में आकाशवाणी क्लब की आेर से पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में 72 टीमों ने हिस्सा लिया. पुरुष वर्ग में सरना मार्शल क्लब जोजोडीह को दो गोल से हरा कर डीजे ब्रदर्स विजेता बना. बतौर मुख्य अतिथि विधायक दशरथ गागराई, धर्म पत्नी बासंती गागराई, प्रमुख रजनी बानरा व बड़ाचिरू की मुखिया मुन्नी पाड़ेया,

उप प्रमुख डीम्बु तियू ने विजेता डीजे ब्रदर्स को खस्सी व 10 हजार जबकि उपविजेता जोजोडीह को खस्सी व आठ हजार नगद राशि दे कर पुरस्कृत किया. तीसरे स्थान पर रही एसटीएमपील दोलाडीह की टीम को खस्सी व छह हजार, चौथे स्थान पर रहे फ्रेंड क्लब की टीम को खस्सी व पांच हजार, पांचवें स्थान तक रहे लिटिल स्टार चुरगुई, छठे स्थान पर रहे घाघरी, सातवें स्थान पर आंकोलकुटी व आठवें स्थान पर सुनिया साईं की टीम को खस्सी व एक हजार नगद राशि दी गयी.

महिला वर्ग में चाईबासा बना चैंपियन
बडाचिरू में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान महिला वर्ग के प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. इसमें चाईबासा की टीम गालूबासा टीम को दो गोल से हराकर विजेता बनी. विधायक दशरथ गागराई ने विजेता टीम को दो हजार व उपविजेता टीम को 1800 नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर दुर्गा चरण पाड़ेया, सतीश पुरती, राहुल गोप, भगवान बानरा, बीरसिंह हेम्ब्रम, महेश्वर बानरा, बबलू बानरा, श्याम बानरा, किरण बानरा, सुखलाल बानरा समेत काफी संख्या मे खेलप्रेमी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version