मझौलिया / सरिसवा : दहेज लोभियों ने बाइक की खातिर विवाहिता और उसके चार माह के दुधमुंहे बच्चों को जिंदा जलाकर मार डाला. बड़ा बेटा झुलस गया है. घायल बच्चे का इलाज चल रहा है. घटना मझौलिया थाने के चैलाभार गांव की है. मृतका की मां उमापति देवी ने मझौलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पति सहित पांच लोगों को आरोपित किया है. प्राथमिकी में उमापति देवी ने बताया है कि उसने अपनी पुत्री मीरा की शादी चैलाभार निवासी सत्येंद्र साह के पुत्र जयप्रकाश साह के साथ 2015 में की थी.
ससुराल वाले दहेज में बाइक की मांग कर मीरा को प्रताड़ित करने लगे थे. तीन दिन पहले मीरा ने फोन किया था कि पति जयप्रकाश साह, ससुर सत्येंद्र साह, सास नीपू देवी, रामप्रकाश साह आदि उसकी हत्या करने की फिराक में हैं. इधर मंगलवार को सूचना मिली कि पुत्री और चार माह के अबोध बच्चे को ससुराल वालों ने केरोसिन छिड़क कर जिंदा जला कर मार डाला है. लाश घर में छोड़ कर फरार हो गये हैं. सूचना मिलते ही दारोगा एसबी ठाकुर एवं सुधीर कुमार घटनास्थल पर पहुंच लाश को लेकर थाना आये. गंभीर रूप से झुलसे दो वर्ष के बड़े बजरंगी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि मृतका की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.