26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

एडीसी ने किया कैश बुक का निरीक्षण

खरसावां : जिला के अपर उपायुक्त कुंज बिहारी पांडेय ने खरसावां प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने विकास योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की. बीडीओ सह सीओ दयानंद जायसवाल से विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी ली. एडीसी ने प्रखंड व अंचल कार्यालय के सामान्य रोकड पंजी की जांच की. सामुदायिक […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

खरसावां : जिला के अपर उपायुक्त कुंज बिहारी पांडेय ने खरसावां प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने विकास योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की. बीडीओ सह सीओ दयानंद जायसवाल से विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी ली. एडीसी ने प्रखंड व अंचल कार्यालय के सामान्य रोकड पंजी की जांच की.

सामुदायिक विकास भवन (सीडी) व जेआरवाई के अवशेष राशि को जिला से आदेश प्राप्त करने के उपरांत संबंधित मद में स्थानांतरण करने के लिए सीओ दयानंद जायसवाल को निर्देश दिया. रोकड पंजी जांच के दौरान यह बात सामने आया कि अभिश्रव में कुल 3,26,838 राशि है, जो दिनांक 12 अगस्त 2017 तक संधारित है. अग्रिम पंजी में कुल दस हजार रुपये दिखाये जा रहे हैं. अग्रिम पंजी के अवलोकन से यह ज्ञात हुआ कि मंजुला गुप्ता के पास 16 मई 2013 को 5000 रुपया (कुल 10000 रूपये) बकाया है, जिसकी अभी तक वसूली नही की गयी है. एडीसी ने अंचल अधिकारी को अग्रिम की वसूली ब्याज सहित वसूली करने के लिए निर्देश दिया गया.

इसके अलावे कई अन्य दिशा निर्देश भी जारी किया गया. बैठक में योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ आम लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया. श्री पांडेय ने प्रखंड में विभिन्न विभागों की ओर से चलाये जा रहे योजनाओं के प्रगति के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने रोकड़ पंजी के संधारण के संबंध में जानकारी ली. पीएम आवास योजना के तहत मकानों का निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels