पूर्व सीएम से की अनियमितता की शिकायत

खरसावां : भाजपा नेता सत्येंद्र कुम्हार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा से मिल कर नहर निर्माण (पक्कीकरण) में अनियमितता बरतने की शिकायत की है. सौंपे ज्ञापन में कहा कि खरसावां विस क्षेत्र के अधीन आने वाले खूंटपानी के बाईहातु से लेकर गम्हरिया के रामनगर तक चल रही पक्की सिंचाई नहर योजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 5:44 AM

खरसावां : भाजपा नेता सत्येंद्र कुम्हार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा से मिल कर नहर निर्माण (पक्कीकरण) में

अनियमितता बरतने की शिकायत की है. सौंपे ज्ञापन में कहा कि खरसावां विस क्षेत्र के अधीन आने वाले खूंटपानी के बाईहातु से लेकर गम्हरिया के रामनगर तक चल रही पक्की सिंचाई नहर योजना में अनियमितता बरती जा रही है.
नहर पक्कीकरण कार्य में संवेदक द्वारा सीमेंट, बालू व गिट्टी का मिश्रण सही ढंग से नहीं लगाया जा रहा है. कई जगहों पर बालू के स्थान पर मिट्टी डाल दिया जा रहा है. कई स्थानों ढलाई की मोटाई भी काफी कम है. खूंटपानी के बडाथोलको के बेंराबसा टोला व सरायकेला के रगरगी में सिलपर लगाने से पूर्व ही पीसीसी काम किया गया है. क्रॉस सिलपर नहीं बनाया गया है. ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की सीडी भी उपलब्ध करायी. ज्ञापन में पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version