राज्य के खेल कला एवं संस्कृतिक मंत्री अमर बाउरी पहुंचे सरायकेला

खरसावां : शिवा लोक कला संस्थान के प्रमुख सह झूमर सम्राट संतोष महतो ने शुक्रवार को राज्य के कला-संस्कृति मंत्री अमर बाउरी से भेंटकर प्रखंड के उदालखाम गांव में झूमर अकादमी सह प्रशिक्षण केंद्र खोलने की मांग की है. उदालखाम गांव में झूमर अकादमी खोलने से आने वाली पीढी को झूमर गीत सीखने व जानने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 5:17 AM

खरसावां : शिवा लोक कला संस्थान के प्रमुख सह झूमर सम्राट संतोष महतो ने शुक्रवार को राज्य के कला-संस्कृति मंत्री अमर बाउरी से भेंटकर प्रखंड के उदालखाम गांव में झूमर अकादमी सह प्रशिक्षण केंद्र खोलने की मांग की है. उदालखाम गांव में झूमर अकादमी खोलने से आने वाली पीढी को झूमर गीत सीखने व जानने का मौका मिलेगा.