भूमि से पांच फीट ऊपर था तार सिर में करंट से चरवाहा की मौत

लापरवाही. बिजली विभाग से नौकरी व मुआवजा पर सहमति बकरी चराने के दौरान सिर में सटा तार, झटके के साथ गिर पड़ा युवक हफ्ते भर पहले दी गयी थी सूचना, सुधार हो गया होता तो नहीं होती घटना सरायकेला : सरायकेला थाना अंर्तगत कुदरसाही गांव के समीप सोमवार को बकरी चरा रहे एक चरवाहे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2017 5:28 AM

लापरवाही. बिजली विभाग से नौकरी व मुआवजा पर सहमति

बकरी चराने के दौरान सिर में सटा तार, झटके के साथ गिर पड़ा युवक
हफ्ते भर पहले दी गयी थी सूचना, सुधार हो गया होता तो नहीं होती घटना
सरायकेला : सरायकेला थाना अंर्तगत कुदरसाही गांव के समीप सोमवार को बकरी चरा रहे एक चरवाहे की मौत 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार की चपेट में आने से हो गयी. मृतक करन पुरती (30) छोटा टांगरानी गांव का रहनेवाला था.
घटना सुबह करीब 10 बजे की बतायी जा रही है. तार जमीन से महज पांच-साढ़े पांच फीट की ऊंचाई पर झूल रहा था. बकरी चरा रहे पुरती का सिर उससे सट गया जिससे करंट का झटका लगते ही वह वहां गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने उसे आनन-फानन में सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
तीन लाख रुपये मुआवजा व एक नौकरी पर सहमति : घटना की जानकारी मिलने पर सरायकेला पुलिस तथा पठानमारा पंचायत के मुखिया संजय होनहागा सदर अस्पताल पहुंचे. मुखिया ने मृतक के परिजनों को मुआवजा तथा नौकरी दिये जाने की मांग की. विधायक चंपई सोरेन भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बिजली विभाग की लापरवाही को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए मृतक के परिजनों को पांच लाख का मुआवजा व आश्रित पत्नी को नौकरी दिलानी की मांग की. बाद में विधायक सोरेन तथा एसडीओ अखिलेश प्रसाद के बीच हुई वार्ता में पुरती के परिजनों को तीन लाख रुपये तथा एक व्यक्ति को नौकरी देने पर सहमति बन गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
एक सप्ताह पूर्व वहीं पर हुई थी बैल की मौत
सरायकेला में विद्युत मेंटेनेंस का कार्य निरंजन इंटरप्राइजेज नामक कंपनी करती है. कंपनी की लापरवाही के कारण ही इस तरह की दुर्घटनायें हो रही हैं. एक सप्ताह पूर्व उसी स्थान पर झूलते तार की चपेट में आने से एक बैल की मौत हो गयी थी. इसके बाद बिजली विभाग को इसकी सूचना दी गयी थी. लेकिन विभाग ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की. खबर लिखे जाने तक तार वैसे ही लटका हुआ था.
घटना की सूचना मिली है. सूचना मिलने के बाद भी तार को क्यों ठीक नहीं किया गया, इसकी जांच की जाएगी व दोषी पाये जाने पर संबंधित पदाधिकारी या कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी.
-एस के सिंह, कार्यपालक अभियंता, सरायकेला-खरसावां

Next Article

Exit mobile version